सीवान में बाईक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, बाईक सवार फरार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवन जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- तरवारा मुख्यमार्ग के सदरपुर गांव के जिन बाबा स्थान के पास शुक्रवार की देर शाम को एक बाईक सवार ने साइकिल सवार को सीधी टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर के 58 वर्षीय प्रभुनाथ साह बुरी जख्मी हो गये।
बताया जाता है कि बाईक सवारों ने ही गंभीर रुप से घायल प्रभुनाथ साह को बड़हरिया मठ के पास स्थित डॉ इमादुद्दीन हैदर के क्लीनिक के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गये। डॉ हैदर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाजरवासियों ने प्रभुनाथ साह के घायलावस्था में पड़े होने की बात परिजनों को बतायी।उसके बाद ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया। लेकिन बड़हरिया के डॉक्टर ने प्रभुनाथ साह की नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया।
सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने से वे कोमा में चले गये थे। सीवान के डॉक्टरों ने घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया।लेकिन गोरखपुर पहुंचते-पहुंचते रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
ज्ञात हो कि प्रभुनाथ साह बड़हरिया से बाजार करके अपनी साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। वे अपने गांव पहुंच भी गये थे,लेकिन तब तक तरवारा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो सवारों ने सदरपुर जिन बाबा के पास प्रभुनाथ साह को सामने से टक्कर मार दिया। प्रभुनाथ साह को जोरदार टक्कर मारी जिससे प्रभु साह मौके पर ही गिर गए और उनके सर में गंभीर चोट आ गयी और गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मृतक के दो बेटे धीरज और आकाश और दो बेटियां पूनम और सुमन है,जिनकी की शादी हो चुकी है।वहीं बेटों की शादी नहीं हुई है। वहीं मृतक की पत्नी सुशीला देवी को रो रो कर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। वहीं स्थानीय सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह,वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह,मो हबीबुल्लाह,मोहन साह आदि ने शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वाना दी।
यह भी पढ़े
डीपीओ समग्र शिक्षा ने मुसहर टोला में किया पौधरोपण
सीवान : बड़हरिया के बालापुर के चंवर में युवती की मिली सिरकटी शव , क्षेत्र में दहशत
बिना शादी किए ही लौटना पड़ा दूल्हे को वापस,क्यों?
Raghunathpur: मैरी कॉम एकेडमी की रिशु बिहार सीनियर महिला हॉकी टीम से खेलेगी नेशनल
फिर से शुरू हो जायेगा खून-खराबा–असदुद्दीन ओवैसी
हरी-भरी चाय की खुशबू लेने और देखने का आमंत्रण आपको है,कहाँ?