Cyclone Biparjoy: गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
Gujarat Cyclone Biparjoy मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तेज होने की संभावना है। तूफान उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ सकता है और इसका खतरा गुजरात पर मंडरा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) चक्रवात बिपरजॉय पर लगातार नजर रखे हुए है कि यह गुजरात से टकराएगा या नहीं।
पोरबंदर से 620 किलोमीटर दूरी पर पहुंचा चक्रवात
Cyclone Biparjoy वर्तमान स्थिति के अनुसार यह अति विनाशकारी चक्रवात बिपरजॉय पोरबंदर से 620 किलोमीटर दूर है। गुजरात के तट पर इस तूफान का असर 11 जून से देखा जा सकता है। राज्य में मछुआरों और तटीय इलाकों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है। ऐसी संभावना है कि 11 जून से 14 जून तक गुजरात के तटीय इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
गुजरात में चक्रवाती तूफान के आने से पहले वलसाड के समुद्र तट पर ऊंची लहरें देखी गई हैं। चक्रवाती बिपरजॉय की चेतावनी के बाद वलसाड प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
गोवा और मुंबई पर भी दिख सकता है असर
पूर्व मध्य अरब सागर में विनाशकारी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पिछले 6 घंटों के दौरान 9 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गोवा से लगभग 700 किमी पश्चिम में, मुंबई से 630 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 620 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 930 किमी दक्षिण में मौजूद है।
बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के अगले 24 घंटे में और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है और यह तूफान उत्तर- उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है।आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, 9 जून को 11 बजकर 30 मिनट पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास अरब सागर पर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’। अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने और उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।
तूफान के चलते तीथल बीच बंद
चक्रवात बिपरजॉय के चलते अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं। एहतियातन तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।
IMD की मछुआरों को सलाह
इससे पहले आईएमडी ने 36 घंटों में चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ और तीव्र होने का पूर्वानुमान जताया था और मछुआरों को भी सलाह दी थी कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में न जाएं।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।गौरतलब है कि आईएमडी ने समुद्र की स्थिति 10 जून को खराब रहने की संभावना जताई थी और 11 से 14 जून के दौरान खराब से बहुत खराब होने का पूर्वानुमान जताया था।
देश के तटीय इलाकों में मोचा के बाद आया चक्रवात बिपरजॉय तेजी से चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय अगले 36 घंटों में और तेज होने वाला है और अगले 2 दिनों में इस तूफान के उत्तर-उत्तरपश्चिमी तट के और करीब आने की आशंका है. आईएमडी ने कहा कि यह गंभीर चक्रवाती तूफान 8 जून की रात साढ़े 11 बजे गोवा के पश्चिमी-दक्षिणपश्चिमी तट के करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित था.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 36 घंटों में ये चक्रवाती तूफान और गंभीर रूप धारण करने वाला है. बिपरजॉय के अगले दो दिनों में उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका है. इससे पहले ये चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर स्थित था. इतना ही नहीं ये चक्रवाती तूफान केरल के मानसून पर भी असर डाल रहा है, जिससे मानसून की रफ्तार लगातार धीमी पड़ी हुई है. भारत समेत पाकिस्तान, ईरान, ओमान और अरब सागर से सटे देशों पर भी इसके असर की आशंका जताई गई है.
अगले 36 घंटों में बिपरजॉय के बढ़ते खतरे के चलते मछुआरों को गहरे समुद्र क्षेत्रों से तट पर लौटने के लिए कहा गया है और बंदरगाहों को चेतावनी संकेत जारी करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि अरब सागर में आए साल के इस पहले चक्रवात से राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश आने की उम्मीद है. आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, गंभीर चक्रवात तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है और उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
- यह भी पढ़े……………………….
- पड़ौली में चल रहा श्री रूद्र चंडी महायज्ञ
- क्या है खाप,600 साल पहले शुरुआत हुई,कैसे?
- Birsa Munda:भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने वाले बिरसा मुंडा