दबंगई : आपत्ति एवं प्रशासनिक रोक के बावजूद मुखिया ने कराया पुलिया का निर्माण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध पंचायत में प्रशासनिक रोक के बावजूद मुखिया द्वारा कराये जा रहे एक पुलिया के निर्माण कार्य के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया . बताया जाता है कि पंचायत की मुखिया द्वारा मनरेगा योजना से कोंध मही नदी से माली टोला जानेवाली सड़क में एक पुलिया का निर्माण कराने के लिए पूर्व में खुदाई करायी गयी थी .इसको लेकर भूस्वामी अजय सिंह ने आपत्ति जताते हुए डीडीसी ,बीडीओ एवं स्थानीय थाने को आवेदन निर्माण कार्य रोके जाने की गुहार लगायी थी .
मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने मुखिया को निर्माण कार्य रोकने एवं यथास्थिति बहाल करने का आदेश दिया था .इस बीच मंगलवार को प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करते हुए पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी शिकायत पर बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर पहुँचे एवं निर्माण कार्य रुकवा दिया .
बताया जाता है कि इस दौरान ग्रामीणों एवं मुखियापति वकील राय के साथ हाथापाई भी हुई . प्रशासनिक पदाधिकारियों के जाने के बाद मुखिया द्वारा रोक की अनदेखी कर दुबारा निर्माण कार्य कराया जाने लगा जिसके बाद भूस्वामी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
यह भी पढ़े
मुहर्रम में ताजिया के साथ निकला जुलुस, ब्रह्मस्थान में मनाया गया जंजीरी मातम
अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते फिर भी काटने से क्यों होती है मौत?
दरौली में उच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क का अतिक्रमण हटाने में सीओ कर रहें है मनमानी
उद्यमिता के लिए जरूरी है जुनून और समर्पित प्रयास