दबंगो ने आपसी बिवाद में महादलित परिवार के एक किशोर को पीटा
महादलित जदयू जिला अध्यक्ष ने किया गिरफ्तारी की मांग
श्रीनारद मीडिया अशोक कुमार पासवानए दरौंदा सीवान ( बिहार )
सीवान जिले के दरौंदा थाने के ढेबर गांव में आपसी विवाद और अपनी बर्चस्व को कायम रखने को लेकर ढेबर निवासी महादलित परिवार के नागेंद्र राम के पुत्र अमरीश कुमार 17 वर्ष को शुक्रवार की देर शाम करीब 7 / 30 बजे गांव के ही 5 दबंगो ने किशोर की बाइक को रोक कर रड और धार दार हथियार और लाठी डंडे से बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया । घटना के सम्बंध में बताया गया है कि अमरीश कुमार शुक्रवार को शाम में अपने बाइक से देर शाम बाजार से अपने घर पर दवा लेकर जा रहा था कि पहले से घात लगाए गांव के ही 5 दबंगो ने बाइक को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेबर के पहले ही लगभग 100 मीटर की दूरी पर घेर लिए और लाठी डंडे रड आदि से मार पीट कर जख्मी कर दिए हल्ला हंगामा होने और आस पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुचे तब तक हमलावर भाग गए थे । ग्रामीण और घर वालो की मदद से अमरीश कुमार का इलाज सामुदायिक अस्पताल दरौंदा में करवाया गया ।मामले में घायल किशोर अमरीश कुमार के फर्द बयान पर दरौंदा पुलिस ने ढेबर गांव ही एक ही परिवार के अखिलेश्वर सिंह क। पुत्र अश्वनी कुमार सिंह 20 वर्ष ,बिरेन्द्र सिंह का पुत्र रबि कुमार सिंह 22 वर्ष ,वकील सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह 20 वर्ष , अनुराग कुमार सिंह 21 वर्ष , नागेंद्र सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार सिंह सहित पांच लोगों को नामजद आवेदन किया है । मामले में पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही हैं । मामले में । जदयू जिला महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार राम ने सरकार और जिला प्रशासन से दोषियों को गिफ्तारी और कड़ी सजा दिलवाने की मांग किया है ।थाना अध्यक्ष अजित कुमार सिंग ने कहा कि जांच कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी । दोषियों को बक्सा नही जाएगा ।
यह भी पढ़े
मधुबनी में पांच लोगों की दुखद हत्या के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएँगे- सुशील कुमार मोदी
सांसद ने शक्ति केंद्रों पर झंडातोलन कर वरिष्ठ नेताओ को सम्मानित किया
भगवानपुर हाट में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दो दुकानों को सीओ ने किया सील