जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने महिलाओं को पीटा
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में दबंगो द्वारा ब जमीन हड़पने की नीयत से तीन महिलाओं को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।घायल तीनों महिलाओं का उपचार पीएचसी पानापुर में किया गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बेतौरा गांव में स्वर्गीय मुस्लिम मियां के परिवार के बगल में एकराम सिंह का घर है।एकराम सिंह के घरवालों को घर के बगल में मुस्लिम मियां के परिवार का रहना ठीक नही लगता है।
वे लोग हमेशा इस परिवार को तंग तबाह करते रहते है एवं तरह तरह के हथकंडा अपना कर उनलोगों को वहां से हटाने का प्रयास करते रहते है।
शनिवार की सुबह एकराम सिंह के घरवाले वहां पहुचे एवं उसके दिवाल के पास से मिट्टी काट कर हटा दिए। इस दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नही था।घर में मौजूद महिलाएं जब इसका विरोध की तो उनलोगों के साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी।
इस घटना में सकीना बीबी, जुबैदा खातुन, तकदीरन बीबी घायल हो गई जिनका उपचार पीएचसी पानापुर में किया गया।घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है और थाने पहुचकर न्याय की गुहार लगाई है।सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर का सीएम पद से इस्तीफा.
द्रोणाचार्य का आश्रम बना जे आर कान्वेंट दोन , जहां के छात्रों में अर्जुन बनने की होड़ लगी है
रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिक्की से दो अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए
श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद कन्या पूजन का हुआ आयोजन