दबंगों ने अतिपिछड़ों एवं अल्पसंख्यंको का रास्ता रोका
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सुरहिया वार्ड 7 बगीचा टोला के अतिपिछड़ों एवं अल्पसंख्यंको के रास्ते दबंगों द्वारा बाँस-बल्ली से रोक दिया गया है, इसकी शिकायत लोहिजरा पंचायत के पूर्व मुखिया व बी डी सी सदस्य भानुप्रताप सिंह ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर किया है। उन्होंने दबंगो पर उचित करवाई करने एवं रास्ता खोलवाने हेतु आग्रह किया है ।
उन्होंने अपने आवेदन में यह कहा है कि सुरहिया बगीचा टोले में लोहार जाति एवं अल्पसंख्यको की आबादी है। ये काफी गरीब हैं। ये जिस रास्ते से आते जाते हैं , उसे कुछ दबंगो द्वारा बाँस-बल्ला बाँध कर रास्ता ही रोक दिया गया है। जिसके कारण बीडीसी सदस्य भानुप्रताप सिंह ने अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमणमुक्त कर दबंगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है ।
यह भी पढ़े
नाला की सफाई कर सफाईकर्मियों ने सड़क एवं दुकानों के सामने रख दिया कचड़ा, सभी परेशान
पत्नी ने जीजा के साथ बना रखा था अवैध संबंध, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
13 साल के भतीजे को बुआ से हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी
कहीं मुखिया जी के लिए समस्या न बन जाय बिठुना पंचायत में जल जमाव की समस्या