मशरक में दफादार-चौकीदार संघ ने राजद विधायक को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड दफादार चौकीदार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी चौकीदारों ने आश्रितों की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर बड़हिया टोला गांव में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के आवास पर पहुंच ज्ञापन सौंपा।
मौके पर प्रखंड दफादार-चौकीदार संघ अध्यक्ष राम इकबाल राय, चौकीदार रामनाथ मांझी, रामराज राय , हदया राय, टुनटुन सिंह, सर्वजीत यादव,भरत राय, सुरेश सिंह, मुन्ना राय,महेश राय, विक्की तिवारी,शिवशंकर सिंह समेत अन्य सभी दफादार-चौकीदार उपस्थित रहे। मौके पर प्रखंड दफादार-चौकीदार संघ के अध्यक्ष राम इकबाल राय ने बताया कि मांगों को लेकर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उनसे मांगों को पुनः लागू करने के लिए सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार के आश्रितों के बहाली के लिए विधानसभा में मांग उठा सरकार से अध्यादेश लाने की मांग की गयी। सभी दफादार-चौकीदार ने एक स्वर में कहा कि सूबे की सरकार दफादार चौकीदार के साथ भेदभाव कर रही है।
मौके पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया वहीं उन्होंने कहा कि वे विधानसभा में उनकी मांगों को उठाने समेत सरकार में उनका पक्ष रखेंगे और उनकी मांगों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़े
पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार का मशरक में हुआ भव्य स्वागत
बैंक परिसर में उच्चकों ने एक बृद्ध से एक लाख का लालच देकर बीस हजार रुपया लेकर उड़े
गम्हरिया में “भैया भाउजी के दुलार” भोजपुरी नाटक का मंचन किया गया
भाजपा का एक दिवसीय पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित