Dahaad: जानें क्यों गुलशन देवैया को उनके को-एक्टर्स बुलाते हैं Encyclopedia, वजह है बेहद दिलचस्प

Dahaad: जानें क्यों गुलशन देवैया को उनके को-एक्टर्स बुलाते हैं Encyclopedia, वजह है बेहद दिलचस्प


Dahaad: वेब सीरीज दहाड़ (Dahaad) रिलीज के बाद से ही इन दिनों सुर्खियों में है. सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा, सोहम शाह इसमें अहम रोल निभा रहे हैं. जहां सोनाक्षी इसमें अंडरडॉग पुलिस ऑफिसर बनी है तो दूसरी तरफ एक सीरियल किलर के किरदार में है. गुलशन उनके सुपीरियर्स की भूमिका में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुलशन को उनके को-एक्टर्स ने ‘वॉकिंग इनसाइक्लोपीडिया’ का टैग दिया था.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गुलशन देवैया को मिला है ‘वॉकिंग इनसाइक्लोपीडिया’ का टैग

दरअसल, गुलशन देवैया जिन्हें उनके को-एक्टर्स द्वारा ‘वॉकिंग इनसाइक्लोपीडिया’ के रूप में टैग किया गया है, उन्हें सब कुछ याद रखने के लिए जाना जाता हैं – जिसमें उनके को-एक्टर्स के डायलॉग्स, रैंडम चीजों के बारे में मजेदार फैक्ट्स- फूड से लेकर स्पोर्ट्स तक सब शामिल हैं! शूटिंग के दिन अक्सर एक मजेदार डांसिंग सेशन, इम्प्रोम्प्तु कराओके या बैडमिंटन के एक फ्रेंडली मैच के साथ खत्म होते थे. प्रैंक्स भी बहुत आम बात थी और शूटिंग के खत्म होते होते एक्टर्स और क्रिएटर्स सबका एक करीबी ग्रुप बन गया था.

जानें क्या है दहाड़ की कहानी?

सीरीज की कहानी को राजस्थान के मंडावा पुलिस स्टेशन से शुरू होती है, जहां कुछ दबंग लोग पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कर रहे हैं,क्योंकि एक मुस्लिम लड़के और ठाकुर की बेटी में प्यार हो गया है और दोनों शादी करने के लिए घर से भाग गए हैं. लड़की के परिवार वाले अपने फायदे के लिए इसे लव जिहाद का रंग दे रहे हैं. ठाकुर की बेटी और मुस्लिम युवक को ढूंढते हुए पुलिस ऑफिसर अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) को ये दो प्रेमी तो मिल जाते हैं, लेकिन 29 लड़कियों की गुमशुदगी की भयावह सच्चाई सामने आ जाती है. जिससे हर कोई अब तक अनजान था.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!