दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली
इलाके में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है जहां दानापुर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप की मौत हो गई है. शनिवार रात को अपराधियों ने उसे गोली मारी थी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसका निधन हो गया. बता दें कि शनिवार शाम ही दो लोगों को अपराधियों ने गोली मारी थी जिसमें गोरख राय की मौत मौके पर हो गई थी. एएसपी दानापुर ने मौत की पुष्टि कर दी है. एक साथ दो लोगों के की हत्या से इलाके में तनाव है.
बता दें कि गोलीबारी की यह घटना दानापुर के पोठिया बाजार की है. यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए रंजीत राय को निशाना बनाया गया और गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे और मौका मिलते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस दौरान रंजीत राय और उसके एक सहयोगी गोरखनाथ को गोली लग गई.
गोरख राय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रंजीत राय उर्फ दही गोप को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
दानापुर के एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया है किघटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों ने इस वारदात को आखिर क्यों अंजाम दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में भाई का माहौल है और भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
बाबा सिद्ध नाथ समाधि स्थल सलारपुर में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन
आज गुरुजी की पुण्यतिथि है- संजय सिंह
किसी संपत्ति के समझौता डिक्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट