दाहियाव की टीम में सारण क्रिकेट एकेडमी को 17 रनों से पराजित किया
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान /छपरा(बिहार):
सारण जिला गुरुकुल कप जूनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुकुल स्कूल के डायरेक्टर संजीव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । आज का मैच दहियावां A और सारण क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सारण क्रिकेट एकेडमी ने दाहियावा को पहले बललेबाज़ी का न्योता दिया। पहले खेलते हुए दहियावा A ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 216 रन बनाए।
जिसमें अमित 48, रेहान 3, राज रंजन 29, दीपू ने 23 रनो का योगदान दिया। सारण क्रिकेट एकेडमी गेंदबाजी करते हुए जिसमें उज़विर अनवर 3, आदित्य 1, बिपुल 1 विकेट चटकाए। वहीं जवाब में उतरी सारण क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.3 ओवर में पूरी टीम 199 रन ही बना सकी। जिसमें आदित्य 48, आकाश सिंह 26, हार्दिक ने 25 रनो का योगदान दिया।
वहीं दाहियावा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांशु 2, सबिर 1, अमन ने 1 विकेट हासिल किए। इस तरह से यह मैच दहियावां A ने सारण क्रिकेट एकेडमी को 17 रनो से हराया। मौके पर संजय सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, केशर अनवर गणेश सिंह, आदित्य चौहान, अजय शर्मा, कुंदन शर्मा, राशिद सेख, रमन कोहली, आयोजक अध्यक्ष राजेश राय, आयोजक सचिव चन्दन शर्मा थे।
यह भी पढ़े
‘आयुष्मान योजना’ बनी जीवन का वरदान, अब खुशहाल जीवन जी रही है सारण की शिवकली
कोविड टीकाकरण के लिए पोलियो अभियान की तर्ज पर शुरू होगा “हर घर दस्तक” अभियान
16 नवंबर से हर घर दस्तक टीम का कोविड टीकाकरण अभियान
कोविड-19 टीकाकरण की शत प्रतिशत सफलता को आज से जिले में हर घर दस्तक अभियान