अचानक हुई आंधी-बारिश से फसलों को नुकसान : कृषि वैज्ञानिक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
शनिवार की रात हुई आंधी-बारिश से फसलों को फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ है। तेज हवा चलने, मेघ गरजने व बिजली चमकने से रात भर बिजली गायब रही। इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वर्षा से सरसों की फसल जो कट गई है, उसे बारिश से नुकसान पहुंचेगा।
साथ हीं मसूर, चना, मटर की कटी हुई फसलों को नुकसान होगा। हालांकि आंधी-बारिश बहुत तेज नहीं थी, इससे गेहूं की फसलों को अधिक नुकसान नहीं हुआ है। जो फसलें गिर गई होंगीं, उन्हें नुकसान होगा। काटकर रखी हुई तैयार फसलों के यह बारिश नुकसानदेह है।
तेज हवा से आम के मंजरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हवा में आम के मंजरों गिर जाने से नुकसान हुआ है। कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि इस समय की आंधी-बारिश सभी फसलों के लिए फायदेमंद कम नुकसानदायक ज्यादा होती है।
उन्होंने बताया कि जीरो टिलेज विधि से बोई गई गेहूं की फसलें पारंपरिक तरीके से बोई गई गेहूं की फसलों की अपेक्षा तेज हवा में कम गिरती हैं। उन्होंने कहा कि अगर खेतों में पानी जमा हो गया हो, तो किसान भाई उसे निकाल दें।
यह भी पढ़े
चैत्र नवरात्रि 2023 : इस दिन होगा कन्या पूजन, जानें अष्टमी और राम नवमी की तिथि
समाज सर्वोपरी है इनकी सेवा करने से खुशी मिलती है : डॉ0 जगजीत पाण्डेय
बैकुंठपुर व सिधवलिया में तेज बारिश व अतिवृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद
सूर्यमंदिर पर छठ महापर्व के तैयारियो की समीक्षा बैठक संपन्न
कौन हैं ‘पिया अलबेला’ की शीन दास? 22 अप्रैल को दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे
दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड इस हसीना संग अप्रैल में करेंगे शादी, कश्मीर में लेंगे सात फेरे
#Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चार साथी असम जेल ले जाए गए
22 को सोहगरा धाम पहुंचेगा श्री हनुमंत दिग्विजय रथ