बड़हरिया में नीम का विशाल पेड़ गिरने से घरों को पहुंची क्षति.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड की बड़हरिया सदर पंचायत के पचरुखिया टोला स्थित काली स्थान मंदिर के पास स्थित एक नीम का विशाल पेड़ शुक्रवार की शाम को अचानक गिर गया। पेड़ गिर जाने के कारण कालीस्थान के बगल के तीन घरों को क्षति पहुंची है. इससे लाखों रुपए का नुकसान होने की बात बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचरुखिया टोला के रामावतार साह, गुलाबचंद साह और विद्या साह के कर्कटनुमा घरों को क्षति पहुंची है। ग्रामीणों के अनुसार जानमाल की किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। बताया जाता है कि पेड़ गिरने से कुछ ही देर पहले तीनों परिवारों के लोग अपने घर से निकल कर अपने दलान में मवेशियों को खिलाने के लिए चले गये थे। नहीं तो वे चपेट में आ सकते थे। वहीं पेड़ गिरने से बिजली का पोल और तार गिर गया। बाद में ग्रामीणों के प्रयास बिजली आपूर्ति सुचारु से होने लगी।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय पेड़ गिरा था,उस समय बिजली कटी नहीं थी। बावजूद इसके जानमाल की हानि नहीं हुई। ग्रामीण इसे मां काली की कृपा बता रहे हैं। साथ ही,पेड़ गिरने से न तो काली मंदिर को नुकसान पहुंचा है और न शिवमंदिर को। इसे भी दैविक कृपा बताया जा रहा हैं।
ये भी पढ़े…
- केदारनाथ पांडेय को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों व नेताओं ने दी बधाई
- TMC में बंगाल भाजपा के 33 नेताओं के तृणमूल में शामिल होने के कयास.
- दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रेफर
- 5G केस में जूही चावला को लगा बड़ा झटका, याचिका खारिज कर कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना.
- हैवान बना पिता बेटी के साथ करता था दुष्कर्म, घटना को जान कर खौल जाएगा आपका खून