बक्सर में तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस, फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके.. जांच के आदेश

बक्सर में तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस, फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके.. जांच के आदेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी का 77 वां वर्षगांठ मना रहा था. शहीदों की श्रदांजलि दी जा रही थी. देशभक्ति गाने युवाओं के रोम-रोम में उत्साह भर रहा था. उसी समय बिहार के बक्सर में फायरब्रिगेड के पुलिसकर्मी अपने वर्दी को दागदार करते हुए तिरंगे के नीचे खड़ा होकर अश्लील भोजपुरी गीत पर वर्दी में डांस कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बक्सर में तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस :वायरल हो रहे इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे महकमे में हड़कम्प मच गया है. अब फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी उस व्यक्ति की युद्धस्तर पर तलास करने में जुटे हुए हैं, जिसने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार में स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के कैम्पस में तिरंगे के नीचे खड़ा होकर वर्दी पहने पुलिस कर्मी भोजपुरी अश्लील गीत पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. पास में दो महिला भी सादे लिबास में दिखाई दे रही हैं.

मामले की जांच के लिए टीम गठित :वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने बताया कि, इस तरह की वीडियो की सूचना हमे भी मिला है, लेकिन हमने अभी देखा नहीं है. कल डीएसपी साहब यहां पर आए हुए थे. झंडोतोलन करने के बाद जब हमलोग बाहर काम से निकले, इसी दौरान का वह वीडियो होगा. सभी रंगरूट अभी 25 दिन पहले ही यहां ट्रेनिंग में आये हुए है.

अभी तो सैलरी भी नहीं मिली है. मामले की गम्भीरता से जांच कर रहा हूं. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. वीडियो की सूचना मिली है, हमने अभी देखा नहीं है. कल यहां डीएसपी साहब आए हुए थे. झंडोतोलन के बाद जब हमलोग बाहर निकल गए. उसी दौरान का वीडियो होगा. सभी रंगरूट 25 दिन पहले ही यहां ट्रेनिंग में आये हुए हैं. अभी तो सैलरी भी नहीं मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

सत्यदेव कुमार, फायर ब्रिगेड प्रभारी
उठ रहे हैं कई सवाल: गौरतलब है कि बक्सर जिले में फायर ब्रिगेड कर्मियों के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब देखना है कि जांच अधिकारी इस घटना को कितनी गंभीरता से लेते हैं और जांच रिपोर्ट में क्या सामने आता है और क्या कार्रवाई होती है.

यह भी पढ़े

असम परिसीमन अधिसूचना को मिली मंजूरी

विद्यालयों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, झंडोत्तोलन कर दी गयी सलामी

महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न

करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, एनटीआर जूनियर, रितिक रोशन और जान्हवी कपूर में क्या समानता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!