मारपीट में कारवाई नहीं होने पर डांसरों ने मशरक थाना का किया घेराव 

मारपीट में कारवाई नहीं होने पर डांसरों ने मशरक थाना का किया घेराव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में शादी समारोह में आए नाच पार्टी में संचालक और डान्सर (पुरूष) से मारपीट की घटना में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा दो दर्जन से ज्यादा डांसर के द्वारा मशरक थाना पुलिस का घेराव किया गया जिसमें मशरक थाना पुलिस डांसरों के सामने लाचार दिखी। वही डांसरों ने मशरक महमदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर थाना परिसर के सामने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप्प हो गया। वही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

मामले में झमझम डांस म्यूजिकल ग्रुप डुमरी जामो जिला सिवान के संचालक ने बताया कि शादी समारोह में सिवान जिले के डंगरी मठिया गांव से मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में घुघनी महंतों के यहा आए थे वही पर प्रोग्राम में कुछ लोगों ने शराब के नशें में और प्रोग्राम समाप्त हो जाने के बाद भी नाच प्रोग्राम करने को लेकर मारपीट की घटना हुईं जिसमें सभी वह और डांसर घायल हो गए ।

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। थाना परिसर में पहुंचे डांसरों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि रात्री में पुलिस के द्वारा बोला गया कि बिना रूपये दिए कोई भी कारवाई नहीं होंगी इसी बात को लेकर वे भड़क गए और आक्रोशित होकर दर्जनों की संख्या में थाना पहुंच जमकर उत्पात मचाया वही मौके पर थाना पुलिस लाचार दिखी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर गौतम कुमार ने मामले में लौडो को स्थानीय लोगों की मदद से समझा बुझाकर कर मामले को शात कराया और आवागमन चालू कराया। वही उनसे आवेदन पत्र लिया और मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा करेंगे,क्यों?

पटना में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई

सिसवन की खबरें –  नोनिया पट्टी में दरवाजा पर खड़ी बोलेरो चोरी 

सीबीआई की राज्य में प्रवेश पर रोक,क्यों लगाई गई है?

नेताजी ने गांधीजी को चुनौती देने का साहस किया-NSA डोभाल

रघुनाथपुर में गर्मी का कहर जारी.अज्ञात अधेड़ विक्षिप्त की मौत.शव की पहचान कर पुलिस को सूचित करें

Leave a Reply

error: Content is protected !!