खतरनाक घाटों को अन्यत्र किया जाएगा शिफ्ट–बीडीओ
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
बीडीओ राकेश रौशन एवं थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे स्थित पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया ,सारंगपुर डाकबंगला ,कोंध मथुराधाम घाट सहित विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण किया ..बीडीओ राकेश रौशन ने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रखंड में लगातार चार बार आयी बाढ़ के कारण विभिन्न छठ घाटो की सूरतेहाल बदल गयी है .उन्होंने बताया कि खतरनाक घाटो को चिन्हित कर उसके बगल में छठ घाटो की वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी में स्थानीय प्रशासन जुटा है .उन्होंने बसहिया छठ घाट का निरीक्षण कर बताया कि घाट पर नदी की गहराई आठ फीट से ऊपर है इस कारण बगल में वैकल्पिक घाट की व्यवस्था की जा रही है वही सभी घाटों की बैरिकेडिंग की जायेगी .उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सजग है .वही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि छठ व्रत के दौरान गंडक नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी .प्रशासनिक स्तर पर नावों से सभी घाटों की सतत निगरानी की जाएगी .
यह भी पढ़े
वनों की कटाई पर क्या पूर्ण पाबंदी होगी?
कचरा प्रबंधन में नागरिक भागीदारी बेहद अहम है,क्यों?
2036 तक मूल्यहीन हो जाएंगी जीवाश्म ईंधन परिसंपत्तियां.
कनाडा क्यों पहुंची एनआइए की तीन सदस्यीय टीम?