उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने को लेकर भावराजपुर में दरौली ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, आन्दर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली विधानसभा के आन्दर प्रखण्ड के भावराजपुर में ग्रामीण के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने को लेकर मीटिंग करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि हमने अपने मद से उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए अनुशंसा कर दिया है और भावराजपुर कि जनता की जिम्मेदारी है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भावराजपुर में ही बनेगा की दूसरे गाँव में जायेगा।
ये सारी जिम्मेदारी गाँव के लोगो का है यदि भावराजपुर की जनता सहमति बना कर जमीन जहाँ उपलब्ध कराती है मैं वही पर बनाने की कोशिश करूंगा ये सारी जवाब देही गाँव वालों का बनता है आप लोग मुझे चुन कर सदन में भेज है तो मेरा कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र का विकाश करू और उप स्वास्थ्य केन्द्र होने से भावराजपुर के लोगो को आन्दर नही जाना पड़ेगा रात वीरता ये सोच कर हमने उप स्वास्थ्य केन्द्र का अनुशंसा किया था आप लोग राय कर जहाँ पर कहेंगे वही बनेगा¡
वही इस मौके पर उपस्थित पप्पू यादव, हरकेश यादव आदि मौजूद थे!
यह भी पढ़े
नवादा की बेटी स्मृति बनीं मिस बिहार, अब मिस इंडिया काॅन्टेस्ट में दिखाएंगी बिहार का जलवा
गंगा जी की कृपा से सकुशल सम्पन्न हुई शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा
महादलित बस्ती को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी