दरौली विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
स्थानीय प्रशसन को दिया साफ सफाई लाइट और सुरक्छा का पुख्ता इंतजाम का निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली विधायक सत्यदेव राम ने प्रखंड के सभी छठ घाटों का गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जनप्रतिनीधीयों के साथ दरौली पंचायत के सरयु नदी स्थित मलपुरवा घाट, पंचमदिर घाट, शिवाला घाट, सहीत प्रखंड के सभी घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किया जाना चाहिए। वही गुरूवार को दरौली थाना परिसर में थानाघ्यक्ष रितेश मंडल , विनोद प्रसाद और अंचलाधिकारी अरविन्द प्रसाद के साथ एक बैठक कर प्रखंड के सभी छ्ठ घाटों की स्थित और बेवस्था की चर्चा किया ।
उन्होंने मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी अरविन्द प्रसाद को घाट पर बैरिकेडिंग करने, नाव की व्यवस्था , गोताखोरों एंव लाईट की व्यवस्था करने के साथ-साथ छठ घाटों की सफाई कराने का भी निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्ष रितेश मंडल को विभिन्न छठ घाटों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा विभिन्न छठ घाटों पर तैनात किए जाने का निर्देश दिया। वही थानाघ्यक्ष व अंचलाधिकारी ने कहा की सभी घाटों पर समुचित व्यास्वाथा किया जाएगा ।
छ्ठ व्रतीयों के लिए सारी सुविधाएँ मुहईया कराया जाएगा । इसके लिए अंचलाधिकारी ने समाजीक कार्यक्रर्ता प्रमुख पाति बच्चा प्रसाद को सवेंदन सील घाटों की सफाई के साथ साथ सभी तरह की व्यवस्था करने का कार्य भार सौपा गया । वही स्थानीय मुखीया ने बताया की ग्रामीण जनता की सहयोग से खतरनाक घाटों की मरम्मत के साथ साथ सफाई का काम जल्द शुरू किया जाएगा । मौके पर राजेन्द्र प्रसाद , संतोष भगत, बच्चा प्रसाद , केदार पड़ीत, युगुल ठाकुर, सुरेन्द्र पाण्डेय, भोला प्रसाद, जर्नादन कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित रहे।I
यह भी पढ़े
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने मनाई अनोखी दीवाली, लोगों को दी अनेक संदेश.
05 नवम्बर ः विश्व सूनामी जागरूकता दिवस
बिहार में जहरीली शराब से मरने वालो का बढ़ा आंकड़ा
Raghunathpur:दखिन टोला में दीपावली के दिन लक्ष्मी जी की प्रतिमा का खुला पट‚ जुटी भक्तों की भीड़
जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, गले और आंखों में जलन की शिकायतें.