दरौली विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में कचहरी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रीज बनाने का मांग उठाया
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शून्यकाल में अति महत्वपूर्ण सवाल सदन में सरकार के सामने उठाया।
विधायक श्री राम ने सिवान कचहरी रेलवे स्टेशन के मैरवा सिवान मुख्य मार्ग पर ओभरब्रिज का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने कहा कि सिवान जिला अंतर्गत सिवान प्रखंड में कचहरी स्टेशन के पास मैरवा सिवान रोड को रेलवे लाइन पार करता है जिससे काफी भीड़ एवं जाम लग जाता है।
विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि वहा पर ओवरब्रिज की आवश्यकता है। कचहरी स्टेशन के पास ओवरब्रिज निर्माण हेतू केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की राज्य सरकार से मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि यह गंभीर मामला है, जाम लगने की वजह से लोग समय पर कचहरी नही पहुंच पाते हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी हो जाता है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को ओवरब्रिज निर्माण हेतु प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजना चाहिए।
यह भी पढ़े
निदेशक के आदेश के बाद भी बीईओ पदभार देने से कर रहे हैं इंकार
पटना स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के स्थान पर चलने लगा एडल्ट फिल्म
मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप
अच्छी फिल्में बनाओ… उनका प्रमोशन अपने आप हो जाता है, भीड़ फिल्म को लेकर बोले राजकुमार राव