Breaking

दरौली मुखिया संघ ने आठ सूत्री समस्या को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया

दरौली मुखिया संघ ने आठ सूत्री समस्या को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, अमित कुुुुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

अपनी मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में दरौली मुखिया संघ ने आठ सूत्री समस्या को लेकर मंगलवार को अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। अनिश्चित कालीन धरना की अध्यक्षता दरौली मुखिया लालबहादुर ने किया।

 

मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा ने पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय कर्मी को बैठने व सभी पंचायतों में बंद पढ़ें आरटीपीएस काउंटर को खोलने, के लिए बीडीओ आवेदन दिया गया था। चार महीने पहले सीओ को दरौली पंचायत में ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेला की जमीन को मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया गया था।

लेकिन आज तक बीडीओ और सीओ ने जनता की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मांग किया कि आपदा राहत कोष से आपदा पीड़ित परिवार को आपदा की राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने, दरौली में मेला की जमीन को मुक्त कराने, बीडीसी की बैठक दो महीने पर

कराने, सरकारी गड्ढें को अतिक्रमण मुक्त करने, जनवितरण प्रणाली निगरानी समिति की बैठक करने, पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक कराने, नलजल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने, पंचायत में कार्यरत कर्मियों का उपस्थिति के आधार पर मानदेय की भुगतान करने सहित अन्य समस्या तत्काल दूर करें।

उन्होंने कहा कि जब तक इन सभी समस्याओं को प्रशासन दूर नही करेगी। तब यह धरना चलता रहेगा। मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्यामा यादव, सीमा देवी, जगजीतन शर्मा, रामप्रीत बारी,राजकिशोर भगत, बच्चा भगत, शिवनाथ राम
बच्चा गुप्ता, अनूप शर्मा, बोलबम गोंड़, वीरेंद्र साहनी, बबन राजभर, संगीता देवी, शुशीला देवी थी।

यह भी पढ़े

पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर स्वागत किया,क्यों?

मुंगेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी,कैसे?

प्रखंड कार्यालय बना रणक्षेत्र, मुखिया ने कर्मी की कर दी पिटाई.

SDO के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, खुद को गोली मारकर दे दी जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!