Darauli: महर्षि देवराहा बाबा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Darauli: महर्षि देवराहा बाबा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विद्यालय के संस्थापक ब्रह्मलीन पयाहारी बाबा की 25वीं पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन

शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को शिखर तक पहुंचा सकता है: डा० सुशील

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

जिले के दरौली प्रखंड में ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पचबेनिया के संस्थापक ब्रह्मलीन प्रेमानंद गिरि जी महाराज उर्फ पयाहारी बाबा की पुण्यतिथि विद्यालय में पहली बार मनायी गई।विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय के मंगल के लिये आशीर्वाद लिया। डा०तिवारी के साथ पूर्व शिक्षक नागेन्द्र नाथ पाण्डेय, रवीन्द्र भारती, जितेन्द्र पाण्डेय, अनिल सिंह व महान् कर्मयोगी रामू प्रसाद ने माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। विद्यालय में पयाहारी बाबा के 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के उपरांत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतियोगिता के माध्यम से टैलेंट-30 के लिए चुने गए सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचा सकता है। अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से प्रभावित प्राचार्य ने कहा कि आप सभी अपने प्रतिभा से एक नयी इबारत लिखिये हम आपके साथ है।

प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे लोग कमजोर होते हैं, जो लोकमङ्गलकारी सपने नहीं देखते है और स्थिति को भयावह बनाते हैं। मैं तो मुसीबतों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, क्योंकि मेरे सपने अपने लिये नहीं अपितु विद्यालय, विद्यार्थी, समाज के कल्याण एवं राष्ट्र के मंगल के लिए है। प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पवन दूबे ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरुरत सही दिशा देने की है। यह प्रतियोगिता छात्रों को एक नयी दिशा देगी।

कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दूबे ने कहा कि प्रतियोगिता से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निपू कुमारी, द्वितीय स्थान अनिशा कुमारी तथा तृतीय स्थान मनजी दूबे ने प्राप्त किया। सभी छात्र-छात्राओं को काँपी, पेन देकर विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर रामू प्रसाद, पवन कुमार दूबे, राकेश कुमार यादव, नीरज कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त; डेंगू और मौसमी बुखार ने बढ़ाई मुसीबत.

मीडिया के मनोरंजन का साधन हैं ओमप्रकाश राजभर – अनिल राजभर

वाराणसी में पिशाच मोचन तीर्थ पर श्राद्ध के लिए उमड़े आस्थावान, यहा पर श्राद्ध कर्म करने से पितरों को मिलता है मोक्ष

बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!