दारौंदा विधायक ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 लाभार्थियों में वितरित किया स्मार्ट कार्ड
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड स्थित चैनपुर में सी .एस .सी वसुधा केंद्र पर रविवार को दरौंदा विधान सभा विधायककर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड /गोल्डेन कार्ड जिससे लाभार्थियो को अस्पतालों में 5 लाख रु तक का निशुल्क इलाज का खर्च सरकार वहन करती है,वितरण किए।
सभा को संबोधित करते हुए दारौंदा विधायक श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की आयुष्यमान भारत योजना देश के गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब कोई बीमारी से न मरे इसके लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वागींण विकास हो इसके लिए हमेेशा प्रयासरत है।
इस मौके पर सी .एस सी के जी.पी वी एल. ई- विशाल बाबु,प्रेम बाबु माथुर ,मुखिया पति -रमेश तिवारी ,संजय बाबु,डॉ बी.के सिंह तथा लाभार्थियों में राजेश्वर सिंह,अच्छेलाल बैठा,राजकुमार साह,रेणु देवी,विनोद पटेल इत्यादि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने साइकिल रैली
सांसद रूढ़ी के अनुशंसा पर हृदय रोग से पिड़ित युवक को मिला एक लाख बीस हजार का सहयोग
ग्लोबल टीचिंग अवार्ड 2021 में सुल्तानपुर निवासी जे के पाण्डेय बेस्ट शिक्षक अवार्ड के लिए हुए चयनित
आरएसएस के धर्म जागरण जिला संयोजक कुंदन सिंह ने महादेव भक्तों को सावन मास की दी शुभकामना
श्रीनारद मीडिया के पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने बाइक घेरकर दिया गोली मारने का धमकी