दरभंगा पुलिस ने कर दिया कमाल! एक ही रात में पकड़ लिए 30 वांटेड बदमाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा पुलिस इन दिनों एक्शन में है, पुलिस अपराधियों के खिलाफ विशेष ड्राइव चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. अबतक एक ही रात में तीस फरार वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि करीब 180 अपराधी पुलिस के रडार पर हैं. पिछले तीन दिनों से चल रहे इस अभियान के तहत बदमाशों के ठिकानों पर पहुंचकर उन्हें पकड़ रही है.
आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस हर छोटे बड़े बदमाश के पीछे हाथ धोकर पड़ी है. जिससे किसी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े. बताया जा रहा है कि इलेक्शन कमीशन के गाइड लाइन को देखते पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आ रही है.
पुलिस ने एक रात में पड़के 30 वांटेड बदमाश एसएसपी खुद रात में निकलकर छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस के इस एक्शन के बाद बदमाशों में हड़कंप मच गया है वो अपनी डर कर इधर-उधर भाग रहे हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है, किसी भी बदमाश को छोड़ा नहीं जाएगा.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस हुई सख्त इस मामले पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि एक स्पेशल ड्राइव चलाया था. जिसमें कई बदमाशों को पकड़ा गया, इस अभियान में अलग-अलग थानों की पुलिस शामिल थी. कई मामले में फरार चल रहे तीस बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. तकरीबन 180 और अपराधियों पर पुलिस की नजर है. सभी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी लिए तीन दिन का टारगेट रखा गया है. आगमी चुनाव को देखते हुए यह कदम पुलिस ने उठाया है.
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर पंजाब नेशनल बैंक में घुसे 5 लुटेरे, विरोध करने पर होमगार्ड को मारी गोली
सिसवन की खबरें: भीखपुर के फरार वारंटी धुरंधर यादव गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए दरोगा को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार
विधायक बच्चा पांडेय के प्रतिनिधि बने मंजय