दरभंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जिला के 15 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है अंतर जिला के 15 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वाहन चुराकर शराब माफियाओं को बेचने वाले अलग-अलग गिरोह के 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमतौल थाना से 9 और केवटी थाना से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल और 19 गोली बरामद हुई है। वहीं तीन पिकअप, एक ट्रैक्टर, 6 मोटरसाइकिल सहित घटना में प्रयुक्त 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठन किया गया था। एसएसपी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा पिकअप लूटने और चोरी करने के बाद मधुबनी जिला के कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव में शराब कारोबारी से पिकअप को बेच देता था। वहीं शराब कारोबारी चोरी के पिकअप से शराब कारोबार करते हैं। ताकि पकड़े जाने पर पिकअप मालिक को पुलिस कारवाई करते रहे और वह बच जाएं।
कमतौल थाना क्षेत्र से लगातार 3 पिकअप की लूट की घटना घटी थी। एसएसपी ने बताया कि टेक्निकल अनुसंधान की बदौलत पिकअप की बरामद के लिए छापामारी के क्रम में 8 मार्च की रात्रि में कमतौल थाना क्षेत्र में गोपालपुर गुमती के पास अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उन लोगों के पास से दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस व दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के निशानदेही पर मधुबनी जिला के नरार गांव से पिकअप बरामद किया गया। वहीं लूटी गई दो अन्य पिकअप इस गांव के सतीश व अनीश के घर के दरवाजे से बरामद किया गया।
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से चोरी किए गए, वहीं भालपट्टी ओपी क्षेत्र से चोरी किए गए सोनालिका ट्रैक्टर को कमतौल थाना क्षेत्र के कर्जापट्टी गांव से रमन सहनी के दरवाजा से बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के क्यामचक गांव के रहने वाले दिनेश यादव के पुत्र अमन यादव, कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के नजीर खान के पुत्र इमरान खान, गोपालपुर गांव के रहने वाले शिवलाल चौपाल के पुत्र पंकज चौपाल, मोहम्मदपुर गांव के मजार खान के पुत्र अमन मोजाहिद, मधुबनी जिला के कलुआही नरार गांव के राम पासवान के पुत्र सतीश कुमार पासवान, उसी गांव हरेराम पासवान के पुत्र अनीश कुमार पासवान, बासोपट्टी थाना क्षेत्र के शैल बेली गांव के स्व. जगदीश महतो के पुत्र प्रदीप महतो को गिरफ्तार किया गया है।
टीम में कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार टेक्निकल सेल के संजीवन कुमार, रामबाबू राय राजीव कुमार शामिल थे। इधर केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा गांव के पास पिकअप 01 मार्च को लूट की नीयत से पिकअप के ड्राइवर पर गोली चलाया था। जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बच गए थे। घटना को अंजाम देने के लिए 6 शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के रहने वाले प्रेमचंद यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव,
मिल्कीचक की रहने वाले किशोरी दास के पुत्र छोटू कुमार दास, बेला याकूब कबीरचक के रहने वाले चंद्र मोहन सिंह के पुत्र तारा मोहन सिंह, इस गांव के रहने वाले सत्यनारायण महतो के पुत्र कुमार चंद्रशेखर उर्फ लोहा सिंह, भैरोपट्टी गांव के रहने वाले सुखराम यादव के पुत्र भूषण कुमार यादव, रामसेवक मंडल के पुत्र सोनू कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से 10 जिंदा कारतूस, चार मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल जप्त किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, दरोगा विकास मंडल, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पीड़ित से चिकन लॉलीपॉप खाने वाले दो सिपाही सस्पेंड, थानेदार से एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण
महादेवा के आंखोपुर में आपसी विवाद में मारपीट, पांच लोग घायल, तीन गिरफ्तार
शफीक और मेरा प्यार फेविकॉल का जोड़… पहाड़ वाली ‘सराफत’ का 20 दिन बाद हुआ खुलासा!
गोमाता की तड़प पर पूरी काशी सड़क पर,दस मिनट बंद हुई काशी
नीलोत्पल मृणाल के तरानों पर झूम उठा सीवान
जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट क्या है?