पाकिस्तान के हनी ट्रैप में फंसा दरभंगा का बेटा, STF ने किया अरेस्ट तो मां का रो-रोकर बुरा हाल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना (बिहार):
हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के दो एजेंटों को महत्वपूर्ण सैन्य सूचनाएं मुहैया कराने के आरोप में दरभंगा निवासी भक्त वंशी झा को पिछले शुक्रवार को कोलकत्ता एसटीएफ ने अरेस्ट किया था। एसटीएफ की ओर से अरेस्ट किए गए भक्त बंशी झा (36) जिले के मनीगाछी प्रखंड के चनौर गाँव निवासी त्रिलोक नाथ झा के बेटे हैं।
भक्त बंशी झा दो भाई और तीन बहने हैं। बड़े भाई का नाम भगत झा है जबकि यह छोटा है। इसे लोग गांव में जगत झा उर्फ भक्त बंशी झा कहते हैं। सभी भाई बहन की शादी हो चुकी है भक्त बंशी की शादी बगल के ही लगमा गांव में हुई है। उनको 9 और 7 साल के दो बच्चे हैं। भक्त बंशी झा के पिता त्रिलोक नाथ झा बहुत ही गरीब तबके के किसान हैं। परिवार के सदस्यों के अनुसार भक्त बंशी झा गांव में 2015 में मैट्रिक स्तर तक शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली चला गए, जहां वह एक कुरियर कंपनी में काम करता था । कुरियर कंपनी में उसे 12 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिलता था, जिसमें से प्रतिमाह वह दो हजार रुपये घर भेजता था, जिससे उनके माता पिता परिवार चलाते थे।
भक्त बंशी झा पांच साल तक दिल्ली में अपनी पत्नी और बाल बच्चों के साथ रहे। कुरियर कंपनी बंद हो जाने के बाद पिछले मई माह में भक्त बंशी गांव आया था और वह दो महीने यहीं रहा। फिर उसके बाद वह अपने बीबी और बाल बच्चे को गांव में ही छोरकर कोलकत्ता चला गया जहां व एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था।
कोलकाता के किस प्राइवेट कंपनी में वह काम कर रहा था इस बात की जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दी। भक्त बंशी की गिरफ्तारी पिछले 24 अगस्त को कोलकत्ता में हुई थी। 25 अगस्त को उनके किसी मित्र ने गिरफ्तारी की सूचना मोबाइल फोन से उनके परिवार के सदस्यों को दी।इसके बाद परिवार वाले सारी बातों से अवगत हुये परेशान हो गए। भक्त बंशी झा के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों का रोते रोते बुरा हाल हो गया हैं।
भक्त बंशी झा की मां रानी देवी रोते रोते बेहोश हो रही हैं। भक्त बंशी झा के परिवार की माली हालत बहुत ही खराब है। उनके पिता त्रिलोक नाथ झा का कहना है कि इसमें हम क्या कर सकते हैं, उनका बेटा जैसा कर्म किया होगा उसका फल भगवान देगें। पिता का कहना हैं कि उनके परिवार के सदस्य हमेशा आरएसएस के समर्थक रहे हैं और सच्चे देश भक्त हैं। बताया जाता हैं भक्त बंशी झा पाक एजेंटो के हनीट्रैप में फंस गया था।
यह भी पढ़े
जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्वे को लेकर विकास मित्रों को दी गयी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कश्मीर में चुनाव कब कराओगे, राज्य बनाने की क्या टाइम लाइन है?-सुप्रीम कोर्ट
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन
सिसवन की खबरें : चैनपुर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटेगा
खेल दिवस पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह आयोजित
वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त
टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?