दाउदपुर की खबरें :  मांझी पुलिस ने देशी शराब के वाहन को किया जब्त 

दाउदपुर की खबरें :  मांझी पुलिस ने देशी शराब के वाहन को किया जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर-दाउदपुर के समीप दाउदपुर थाना पुलिस ने वाहन-चेकिंग के दौरान देशी शराब के साथ एक वाहन को जब्त किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि सोमवार की देर रात नन्दलाल सिंह कॉलेज के समीप तैनात पुलीस ने वाहन जांच के दौरान छपरा की ओर से आते हुए एक वैगनार वाहन दिखाई दी। शक के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक को रोकने का इशारा किया तब तक चालक किसी तरह वाहन छोड़ कर फरार हो गया। जब पुलिस द्वारा वाहन की जांच पड़ताल किया गया तो चला कि गाड़ी के डिक्की में छुपाकर रखे गए करीब 350 लीटर देसी शराब है। इसके बाद तत्काल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। जब्त वाहन के कागजत की जांचपड़ताल की जा रही है।

नगर में साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के बरेजा पंचायत के फरुसहि में स्थित साई मंदिर के दसवें वार्षिकोत्सव के तहत नगर में साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। इसके बाद मंगलवार को मंदिर के पुजारी परमा गिरी और पटना से पधारे साई भक्त गोपाल तिवारी द्वारा मंगल स्नान कराया गया। साथ ही विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजन के बाद मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल लोग भजन गाते और साई बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

मंदिर परिसर से निकाली गई गई शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने एकमा-मांझी पथ होते हुए पूरे पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह साई बाबा के दर्शन कर पुष्प और अक्षत चढ़ाए। नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा मे शामिल लोग वापस मंदिर परिसर पहुचे। इसके बाद श्रद्धालुओ के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक कमलेश साह ने बताया कि मंगलवार की शाम गायक गोलू राजा और नेहा राज द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। मौके पर पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय, ई.कमलेश यादव,बिट्टू मांझी,सत्येन्द्र यादव,अशोक शर्मा,बिनोद साह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे।

 

मनरेगा से बने चबूतरा का पूर्व जिप उपाध्‍यक्ष ने किया उदघाटन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के  मांझी अंचल के संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दाउदपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत नव निर्मित सड़क एवं षष्ठम वित्त योजना से निर्मित चबूतरा का मुख्य अतिथि व पूर्व उपाध्यक्ष जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह”चुन्नू”प्रचार्य मधुलिका श्रीवास्तव और पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घटना किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक शिक्षक व शिक्षा प्रेमी राजेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय में सड़क व चबूतरा का निर्माण हो जाने से विद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी। विद्यालय के समुचित सौंदर्यीकरण होने से एक ओर जहा शिक्षा का बेहतर माहौल बनता है वही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सपने भी सकार होते है। वही मुखिया ने कहा कि विद्यालय में 1983 के बाद पहली बार सड़क निर्माण कराया गया है और अगला लक्ष्य विद्यालय में खूबसूरत पार्क निर्माण का हैं।

जिसका कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। समारोह को समाजसेवी अनिल सिंह,प्रकाश कुमार सिंह “झुनू”दयानन्द सिंह सुरेश सिंह,सरपंच शिवजी सिंह,सुशील महतो आदि लोगों ने समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर शिक्षक क्रमश मनोज सिंह, मंटू सिंह,शैलेश कुमार सिंह,आशुतोष कुमार समेत अन्य शिक्षक छात्र मौजदू थे।

यह भी पढ़े

सीवान के सिसवन में बालू लदे ट्रकों को पकड़ने गए डीटीओ को पीटा,क्यों?

अमेरिका में कब तक जानलेवा साबित होता रहेगा गन कल्‍चर?

राहुल के भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा हुआ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!