दाउदपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी दो ट्रक जब्त किया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531पर स्थित दाउदपुर थाना के समीप शनिवार की रात स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी दो ट्रक को जब्त किया है। साथ हीं दोनों ट्रक के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शराब यूपी से ट्रक पर लोडकर अवतारनगर लेकर जायी जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी जा रही है।
दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब लोडकर दो ट्रक छपरा-सिवान मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाली है। उसके बाद दाउदपुर थाना के समीप पुलिस ने गहनता से वाहनों की जांच करने में जुट गई। उसी दौरान एकमा की तरफ से दो ट्रक आती दिखाई पड़ी। जिसे पुलिस ने रोका तो चालक थोड़ा घबड़ा गए।
जब दोनों ट्रकों की गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखी गई बड़े पैमाने पर रॉयल स्टेट, एट पीएम फ्रूटी व किंगफिशर बीयर के दर्जनों कार्टून बरामद हुए। ट्रक से बरामद शराब की मात्रा 237 लीटर के करीब है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार चालक अवतारनगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मोती यादव के पुत्र संदीप यादव एवं बैजनाथ राय के पुत्र जितेंद्र राय बताये जाते हैं।
जिनसे आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं शराब के साथ जप्त ट्रक की नम्बर व कागजात की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। जांच अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआई दिनेश्वर कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे।
यह भी पढ़े
दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में नाटक का मंचन
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
आज का सामान्य ज्ञान : बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?
रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई
देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कोढ़ा गैंग के 22 शातिर गिरफ्तार; चोरी की 22 बाइक भी की बरामद
पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा किया, 6 लुटेरे गिरफ्तार
कुख्यात राकेश सिंह 6 शागिर्दों के साथ गिरफ्तार, मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी पुलिस के लिए बना था सिरदर्द