बहू ने अपने स्वर्गीय ससुर का जन्मदिवस बेसहारों के साथ मनाया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जिस घर में बहू और ससुर के बीच स्नेह, प्रेम, स्मृति होती है, उस घर में कभी खुशियों की कमी नहीं रहती।
दुनिया में दो पिता होना कितना अच्छा है और ये खुशी मुझे किस्मत ने दी, मेरे पति के पिता को उनकी कृपा के लिए धन्यवाद.
आप चले गए कोई बात नहीं लेकिन आपका आशीर्वाद हमें सदैव मिलता है और आगे भी मिलता रहेगा
संबंध दो तरह के होते हैं, एक जन्म से और एक रिश्ते से। रिश्ते का संबंध पुरुष व महिला की शादी के बाद बनता है। इन्हीं रिश्तों में ससूर- बहू का रिश्ता भी आता है। जी हाँ ऐसा कुछ हुआ सीवान में जब गोपालगंज ब्लड बैंक में कार्यरत अंबालिका सिन्हा जी के ससुर स्वर्गीय सुमन श्रीवास्तव का देहान्त विगत कुछ महीने पहले हो गया था, बीते रात उनका जन्मदिन था. इस दिवस पर अंबालिका सिन्हा ने भूखे बेसहारा को भोजन करा कर अपने ससुर के दिवस को याद किया.
अंबालिका जी का कहना है कि मेरे ससुर जी हमेशा से ही सामाजिक विचार के रहे, भले ही वह हमारे बीच में नहीं है लेकिन आज भी उनके विचार, उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग हमेशा हमारे लिए पाथेय का काम करते हैं. मेरे लिए यह दिवस सबसे खुशी का दिवस है.
जिनका कोई परिवार नहीं है जिनका कोई छत नहीं है उन लोगो के बीच में मैंने अपने स्वर्गीय ससुर का जन्मदिन मनाया ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही खुशी मिलती है आगे भी हम ऐसा कार्य करते रहेंगे ताकि कम से कम एक दिन भी इनके चेहरों पर खुशी लाई जाए सके .
गौरतलब हो कि इस मौके पर अंबालिका जी का पूरा परिवार मौजूद था साथ ही सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अनमोल कुमार सहित उनकी पूरी टीम सीवान रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद रहे.
- यह भी पढ़े…..
- राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव ही होगी रामविलास बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: ललितेश्वर कुमार
- क्या है पीएम-श्री योजना, जिसमें 14,500 स्कूल होंगे बेहतर
- भाजपा 17.4 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली पार्टी कैसे बन गई ?
- उर्फी जावेद रोजाना क्यों सुर्खियों में रहती हैं ?