संपत्ति के लिए सीवान में बहुओं ने कर दी ससुर की हत्या
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र में संपत्ति को लेकर 70 वर्षीय वृद्ध की अपने ही परिजनों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिससे वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जोगापुर निवासी स्व श्रीराम प्रसाद के 70 वर्षीय पुत्र शिव शंकर प्रसाद को उनके ही दो पुत्रों की पत्नियों ने लबदा, डंडा, कुल्हाड़ी आदि से पीट-पीटकर इस कदर जख्मी कर दिया कि उनकी मौत हो गयी.
पीट-पीटकर किया घायल
ग्रामीणों का कहना है की शिवशंकर प्रसाद अपने छोटे बेटे हजारी प्रसाद के साथ रहते थे, जिससे अन्य को लगता था कि वे अपनी जमीन-जायदाद उन्हीं को दे देंगे. पड़ोसियों ने बताया कि शिवशंकर प्रसाद की तबीयत 17 अगस्त रात में खराब हो गयी. इसलिए वे अपना इलाज कराने के लिए मोलन प्रसाद व बिहारी प्रसाद से पैसे मांगने गये. इस पर उनकी पत्नियां संगीता देवी व उमरावती देवी आग बबूला हो गयीं. जिसके बाद दोनों ने लाठी-डंडे व टांगी से पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शिवशंकर प्रसाद से जमीन-जायदाद के मामले में नाराज चल रहीं बहुओं ने बुधवार की रात करीब आठ बजे उन्हें प्रसाद देने के नाम पर उस वक्त घेर लिया, जब सोने के लिए वो खेत की ओर जा रहे थे. संयोगवश बिजली नहीं थी, इसका फायदा उठाकर बहुओं ने उन्हें लबदा, डंडा, कुल्हाड़ी आदि से प्रहार कर अधमरा कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. वहां उनकी गंभीर स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
शनिवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत होने के बाद परिजनों ने शिवशंकर प्रसाद के शव को घर लाया. इसकी सूचना थाने को दी गयी. मृतक चचेरे भाई हरे राम प्रसाद का कहना है कि उन्होंने खुद थाने आकर इस घटना की जानकारी दी. लेकिन पुलिस ने मामले में रुचि नहीं दिखायी. शव को आने के 24 घंटे बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंचने से ग्रामीण नाराज हो गये. पुलिस की उदासीनता से नाराज जोगापुर के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बहुओं ने बुलाकर मारपीट कर घायल कर दिया
मृतक के चचेरे भाई हरे राम प्रसाद ने बताया कि दो बहुओं ने मिलकर अपने ही ससुर को लाठी डंडे से जमकर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके कारण मृतक का सिर फट गया व गहरा जख्म हो गया. दाहिना पैर दो जगहों से टूट गया है, कुल्हा टूट गया. उन्होंने बताया कि बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब इलाज के लिए पैसे मांगने के लिए गये थे. 17 अगस्त को रात में भोजन कर अपने सब्जी की खेत की रखवाली करने जा रहे थे, तभी दोनों बहुओं ने बुलाकर मारपीट कर घायल कर दिया था.
दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया शव
स्थानीय थाना के एएसआइ शैलेश कुमार सिंह बाद में एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया व पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. जिसे बाद में दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.