बिहार में फिर दहेज की भेंट चढ़ी बेटी; सिर्फ 50 हजार के लिए की गई हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा जिले में एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला दहेज के विवाद से जुड़ा हुआ है और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है,जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह नगरनौसा थानाक्षेत्र के रामघाट धरमपुर पुल के पास एक नहर में एक महिला का शव तैरता हुआ पाया गया।
शव की पहचान स्थानीय लोगों से नहीं हो पाई, लेकिन एक दिन पूर्व करायपरसुराय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पवन कुमार ने शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की। मृतका की पहचान सविता कुमारी (24) के रूप में हुई, जो करायपरसुराय थाना क्षेत्र की निवासी थी,पुलिस ने मृतका के पिता बिरजू राम की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की। बिरजू राम ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी 2021 में पवन कुमार से हुई थी।
शादी के कुछ महीनों बाद ही दहेज की मांग को लेकर सविता को प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके अनुसार, 50 हजार रुपये की दहेज राशि को लेकर सविता की हत्या की गई है। पवन कुमार और उनके पिता नवल मौर्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है नगरनौसा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में धारा 302 (हत्या) और 304B (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
PM मोदी को मिले उपहारों की हो रही नीलामी!
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सहरसा में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या
यूपी से बिहार आ रहा था नारियल भरा ट्रक, पुलिस ने हाथ देकर रोका; फिर समान हटाते ही उड़े होश
ऑनलाइन सामानों में फेरबदल कर कम्पनी को भेजने के मामले में 3 गिरफ्तार
बिहार में जमीन सर्वे के खिलाफ उठी आवाज, सरकार को मिली चेतावनी
बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ियों पर बड़ा फैसला, नीतीश सरकार ने वाहन मालिकों को दी राहत
जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी पर एनआईए ने कसा शिकंजा, गया स्थित आवास पर एनआईए का छापा।।