9 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर लौटी बेटियों‚ हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता मधेपुरा से कांस्य पदक एवं ट्रॉफी लेकर लौटी सारण महिला टीम का मशरख जंक्शन पर भव्य स्वागत जिला हैंडबॉल संघ द्वारा किया गया। थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा , प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह ने जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह के साथ खिलाड़ियो , प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिला स्वागत कर बधाई दी। थानाध्यक्ष एवं मुखिया संघ के प्रतिनिधि ने खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व महिला दिवस पर सारण के लिए हैंडबॉल की यह जीत और पदक नायाब तोहफा है । सारण जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव सह मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान खिलाड़ियो को होम वर्कआउट , फिटनेश का पूरा ख्याल जिला हैंडबॉल संघ द्वारा रखा गया। जिसका प्रतिफल सुखद रहा और कोरोनाकाल के बाद खेले गए जनवरी में सबजूनियर बालिका राज्य प्रतियोगिता में रनरअप ट्रॉफी रजत पदक एवं विश्व महिला दिवस पर सीनियर महिला सारण टीम ने कैप्टेनराष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी , कोच अभिषेक कुमार सिंह और टीम मैनेजर आकाश कुमार के नेतृत्व में
कांस्य पदक प्राप्त कर गौरवान्वित किया। टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि ने मैच के दौरान सर्वाधिक गोल किया जबकि राष्ट्रीय खिलाड़ी रिया , पल्लवी , अंजली, मुस्कान, तृप्ति , गोलकीपर रीना एवं पुष्पा, नेहा, मधु, सरिता को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, सिकंदर कुमार , मशरख रेलवे जीआरपी प्रभारी , रंजन सोनी, शिक्षक प्रभातचन्द्र भूषण , महेश पोद्दार, विजय कृष्ण त्रिपाठी , पंकज कुमार सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे। खिलाड़ियो के बेहतर प्रदर्शन पर जिला संघ के मुख्य संरक्षक विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय, संरक्षक मुखिया अजीत सिंह, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ,
चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह परमार, महेश सिंह , सुनील सिंह , शिक्षक संतोष सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।
यह भी पढ़े
मधुबनी में रिश्वत लेते आईसीडीएस के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा
जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस कर रहे 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या
3 चलती कारों में 12 लोगों ने किया लड़की का गैंगरेप वीडियो वायरल होने पर ऐसे खुला यह राज