डीएवी के शिक्षकों ने अभिभावकों की संगोष्ठी में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जामो थाना क्षेत्रान्तर्गत जामो बाजार व उसके आस-पास के इलाकों में देश की डी ए वी पब्लिक स्कूल्स की स्थानीय शाखा द्वारा बुधवार को क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में एक सकारात्मक व सार्थक पहल की।
इस संबंध में डीएवी पब्लिक स्कूल्स, बिहार जोन-बी, सीवान की क्षेत्रीय अधिकारी शांति सिंह के निर्देशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल, सीवान के वरीय शिक्षकों की एक टीम ने डीएवी पब्लिक स्कूल, खानपुर, बड़हरिया के प्रभारी विनोदशंकर तिवारी व बड़हरिया के शिक्षकों के साथ क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय प्रबुद्धजनों व अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों से मिल बाहर शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में संगोष्ठी आयोजित किया।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने भरपूर सुझाव व सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस कार्यक्रम में जामो की मुखिया सविता सिंह, सरपंच निशांत कुमार ओझा, व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता, जामो थाना के पुलिस
पदाधिकारी अमित वर्मा के साथ ही साथ डी ए वी पब्लिक स्कूल सीवान के वरीय शिक्षक राकेश चौधरी, एस तिवारी, आरके झा, कमलेश तिवारी,केके चौबे,श्रवण कुमार सिंह, रीता त्रिपाठी, एनएन राय, जैन पांडेय,.रीतेश मिश्र, राकेश चौबे, केके मिश्र, सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
गिनती शुरू: 13 जनवरी, 2025 को नागबंधम से ‘रुद्र’ से मिलने के लिए तैयार हो जाइए
छपरा थावे रेलखंड पर एस एच 73 पर मशरक में बनेगा आरओबी
सेवानिवृत सैनिक के घर में लाखों की चोरी
मुख्यमंत्री का प्रगति यात्रा या आतंक यात्रा : माले
Zudio की फ्रेंचाइजी, 38 लाख का बड़ा ‘खेल’, एमपी पुलिस ने बिहार पहुंचकर किया गेम ओवर
भारी मात्रा में गांजा और चरस के साथ थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, बैंकॉक से लेकर आई थी गया
कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में नया हेडक्वार्टर तैयार,15 जनवरी को होगा उद्घाटन