दाऊद इब्राहिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि दाऊद को लेकर किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दाऊद को जहर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम को दो दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें गंभीर स्थिति में कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दाऊद को जहर दिया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए. इसके बाद ही उसे भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया था. तब से उसने पाकिस्तान में शरण ले रखी है. भारत ने कई बार इसके सबूत भी पेश किए हैं.
दाऊद इब्राहिम के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से भारत में भी हड़कंप मच गया है. भारत सरकार ने दाऊद इब्राहिम को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए पाकिस्तान से दबाव बनाया है. हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक इस मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है.
दाऊद इब्राहिम के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि होने पर भारत में कई राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा कि यह भारत के लिए बड़ी जीत होगी अगर दाऊद इब्राहिम को भारत प्रत्यर्पित किया जा सके. भाजपा ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
दाऊद इब्राहिम के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हो रही है. कई देशों ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान से दबाव बनाया है.