हाथ से निकला दाऊद का भतीजा सोहैल, दुबई के रास्ते पहुंचा पाकिस्तान.

हाथ से निकला दाऊद का भतीजा सोहैल, दुबई के रास्ते पहुंचा पाकिस्तान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के भतीजे सोहैल कासकर को भारत वापस लाने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियां और मुंबई पुलिस लंबे वक्त से कोशिश कर रही थी। इस कोशिश को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह दुबई के रास्ते पाकिस्तान निकल गया।

‘नार्को आतंकवाद’ के आरोप में हुआ गिरफ्तार

कासकर को ‘नार्को आतंकवाद’ (नशीले पदार्थो या उससे कमाए गए धन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए करना) के आरोप में अमेरिकी एजेंसियों ने दानिश अली के साथ पकड़ा था। अंतरराष्ट्रीय सहयोग से दानिश को भारत लाया गया था। मुंबई पुलिस को उम्मीद थी कि सोहैल को भी भारत लाया जा सकेगा।

फोन काल के जरिए हुई जानकारी

सूत्रों का दावा है कि हाल ही में भारतीय एजेंसियों ने कासकर के एक फोन काल से पता लगाया कि वह अमेरिका से दुबई होते हुए पाकिस्तान पहुंच गया है। भारतीय एजेंसियों का इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि अमेरिका ने उसे भारत को नहीं सौंपकर देश से बाहर कैसे जाने दिया।

भारत को मिलनी थी सोहैल की कस्टडी

गौरतलब है कि 2001 में दानिश दुबई गया, जहां उसकी मुलाकात कासकर से हुई। दोनों तस्करी करने लगे। सोहैल दक्षिण अफ्रीका में हीरे की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो गया। छूटने के बाद दोनों स्पेन गए जहां वे अमेरिकी एजेंसियों के निशाने पर आ गए। वर्ष 2014 में अमेरिकी एजेंसियों ने दोनों को ड्रग और हथियारों की तस्करी के आरोप में पकड़ा। 12 सितंबर, 2018 को सोहैल को दोषी ठहराया गया। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिश कर रही थीं। चूंकि सोहैल के पास भारतीय पासपोर्ट था, इसलिए कहा गया कि 2005 की एक संधि के तहत उसे भारत को सौंपा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!