सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या

सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डरैली पंचायत के पूर्व मुखिया थे दयानंद यादव

श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)


सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया व राजद नेता दयानन्द यादव (उम्र लगभग 60 वर्ष) की अपरराधियों ने गोली मार कर  शनिवार की शाम हत्या कर दी। बताया जाता है कि वे टड़वा बाजार किसी कार्य से आये थे और मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने  पकड़ी पार गांव के पास सुनसान जगह पर कनपटी पर सटा कर गोली

मार दी। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन फानन में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उनके समर्थक दरौली पहुंच कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे।  स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व मुखिय दयानंद यादव काफी मिलनसार व्यक्ति थे। अपने चाहने वालों के सुख दुख में हमेशा खडा रहते थे। वहीं सूत्रों की मानें तो हत्या का कारण आपसी विवाद हो सकता है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया

प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है :  अवध बिहारी चौधरी

बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण

पहले बड़े भाई ने जबरदस्‍ती की और फ‍िर किया न‍िकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार 

पटना में शादी की दावत खाना बारातियों को महंगा पड़ गया, शादी में हुई  खातिरदारी कि पूरी जिंदगी रखेंगे याद

इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्‍ती

प्‍यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए

Leave a Reply

error: Content is protected !!