DC vs GT Probable Playing 11: आईपीएल 2023 का सातवां लीग मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दिल्ली अपनी मेजबानी में लंबे समय के बाद मैच खेलेगी। टूर्नामेंट के 16वें सीजन का पहला मैच भी डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम हार चुकी है। ऐसे में अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली की टीम अपने सबसे बेहतर प्लेइंग इलेवन उतारेगी। गुजरात की टीम भी इसमें पीछे नहीं होगी। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम राइली रोसो को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए मजबूर होगी, क्योंकि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की वापसी हो गई है। वहीं, जरूरत पड़ने पर दिल्ली की टीम मनीष पांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ला सकती है या पहले बल्लेबाजी आने पर मनीष पांडे टीम में हो सकते हैं और बाद में उनको खलील अहमद के लिए रिप्लेस किया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी बदलाव टीम में होने की गुंजाइश नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नॉर्खिया और खलील अहमद
क्या एमएस धोनी और CSK ने लिखी चेन्नई के मैच की स्क्रिप्ट? आकाश चोपड़ा ने किया ये ट्वीट
वहीं, टूर्नामेंट की चैंपियन और पहला मैच जीत चुकी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स भी एक बदलाव करेगी। डेविड मिलर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। वे केन विलियमसन की जगह आएंगे। इसके अलावा यश दयाल और साई सुदर्शन फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आने के लिए तैयार होंगे। इस तरह कोई अन्य बदलाव टीम में मुश्किल ही होगा।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, मोहम्मद शमी।