डीसीएलआर ने की बीएलओ के साथ बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
शनिवार को तरैयां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ई आर ओ सह् डीसीएलआर रविशंकर शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक की।जिसमे सभी उपस्थित बीएलओ को कई दिशानिर्देश दिए।
मुख्य रूप से मतदाता सूची मे वैसे मतदाता जिनका एक से अधिक जगहो पर फोटो तथा नाम है उनका नाम किसी एक मतदाता सूची से हटाया जाएगा।
लेकिन इससे पूर्व उस मतदाता की सहमति आवश्यक होगी।मतदाता से सहमति के पश्चात प्रपत्र 07 भरकर उनका नाम हटाना है।
जबकि फोटो एकसमान होने परन्तु नाम और टाइटल अलग होने पर प्रपत्र 08 भरकर आवश्यक सुधार करेगें।
मौके पर बीडीओ राकेश रौशन, सीओ रणधीर प्रसाद शिक्षक अनिल कुमार यादव, संतोष तिवारी,जितेंद्र सिंह, सुभाष प्रसाद, यशवंत प्रसाद यादव, शेषनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मौजूदा स्थितियों के बावजूद कौशल के अनुरूप तलाशें नौकरी.
क्रोध पर विजय पाना क्यों जरूरी है?
संक्रमण से ठीक होने के कितने महीने बाद दी जाए टीके की डोज?
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का स्वास्थ्य स्थिर.
भारत के लिए क्यों खास है गणतंत्र दिवस?