पीडीएस दुकान से सड़ा चावल 24 घण्टे में वापस कराकर अच्छा चावल डीलर को उपलब्ध कराने का डीसीओ ने दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को एसएफसी के गोदाम से मिले सड़े चावल के मामले को संज्ञान लेते हुए जिले वरीय अधिकारियों के तीन सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को गोदाम तथा डीलरो के यहां पहुचा । जांच टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह भगवानपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी संतोष झा व डीएमएसएफसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने एसएफसी के प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित गोदाम पर पहुचे लेकिन गोदाम बंद होने के कारण इसकी जांच नहीं हुई।इसके बाद अधिकारियों ने जन वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंच बोरे में रखे चावल को खोलकर देखा तथा उसका वजन कराया।जिसमे कंक्रीट वाला बदबूदार चावल पाया गया साथ ही बोरे में चावल का वजन भी कम पाया गया। जांच टीम बोरे पर लगे टैग को देख संबंधित मिल की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही ।उन्होंने सड़ा चावल की आपूर्ति करने वाले मिल व दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।जिसके बाद डीएसओ ने डीएमएसएफसी से तत्काल अनाज को वापस करते हुए दूसरा अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने एमओ शैलेंद्र कुमार सिंह को सख्त आदेश देते हुए कहा कि डीलर को आपूर्ति की गई सड़ा चावल को गोदाम में भेज 24 घण्टे में डीलर को फ्रेस चावल की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें।एमओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सहसराँव के डीलर पंकज कुमार, नरेंद सिंह व महमदपुर के राजेश मांझी के बदबूदार चावल को वापस कर फ्रेस चावल उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़े
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट