Breaking

डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी ने  बैठक कर विभिन्न कोषांगो के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा.

डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी ने  बैठक कर विभिन्न कोषांगो के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा.
दिए आवश्यक निदेश.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा(बिहार):

नगरपालिका उप निर्वाचन के अंतर्गत नगर निगम छपरा के मुख्य पार्षद पद हेतु उप चुनाव के लिए नामित निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी  ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न कोषांगो के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रत्येक कोषांग के कार्यों की प्रगति के संबंध में कोषांग  के पदाधिकारियों से बारी बारी से जानकारियां प्राप्त की और आवश्यकतानुसार कार्य में तेजी लाने के निदेेश दिए.
समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से ले उसे ससमय और त्रुटिरहित पूर्ण करने की बात कही.
उन्होंने निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण सह फोटोग्राफी कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, प्रेक्षक कोषांग,  ओसीआर  कोषांग, बज्र गृह कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान कोषांग की गहन समीक्षा की.
प्रशिक्षण सह फोटोग्राफी कोषांग की समी अपक्षा के दौरान मतदान एवं मतगणना कर्मियों तथा पीसीसीपी, माइक्रो ऑब्जर्वर आदि की संख्या का आवश्यकतानुसार आकलन कर लेने तथा उनके लिए  प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई. पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी एक, दो, तीन ए और तीन बी, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर के कुल 1900 कर्मियों के लिए प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण क्रमशः दिनांक 11 एवं 12 जनवरी तथा 16 एवं 18 जनवरी को दो पालियों में राजपूत स्कूल में आयोजित करने की जानकारी दी गई.
मतपत्र कोषांग की समीक्षा के क्रम में अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन के शीघ्र बाद इंडेंट तैयार कर मतपत्र मुद्रण करा लेने की बात सामने आई.
ईवीएम कोषांग की समीक्षा के दौरान यह कहा गया कि 600 बीयू  एवं 526 सीयू ओके एफएलसी मशीनों में से 82 BU एवं 91 सीयू प्रशिक्षण के लिए चिन्हित एवं पंचायत उप चुनाव में प्रयुक्त हो चुके हैं, जबकि 518 एवं 428 सीयू शेष हैं जिनसे नगरपालिका चुनाव संपन्न कराया जा सकता है. पिंक पेपर सील बी यू  व सी यू के लिए स्ट्रिप सील, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, बैट्री आदि पर्याप्त संख्या में आपूरित किए जाने की जानकारी दी गई जबकि 200 अतिरिक्त कॉमन एड्रेस टैग की आवश्यकता बताई गई. कमीशनिंग हेतु सामग्री का आकलन कर अधियाचना करने की बात कही गई.
सामग्री कोषांग की समीक्षा के क्रम में मतदाता सूची को मतदान केंद्र वार 4 सेट में शीघ्र प्रिंट करा लेने की जरूरत पर बल दिया गया. मतदान कर्मियों के लिए सामग्रियों का वितरण जिला स्कूल परिसर से ही करने का निर्णय लिया गया.
वाहन कोषांग के अंतर्गत गर्ल्स स्कूल छपरा में वाहन रखने का निर्णय लिया गया.
आदर्श आचार संहिता कोषांग को समीक्षा के क्रम के यह बात सामने आई कि नगर निगम के कई क्षेत्रों में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इसका शीघ्रता से अनुपालन करने तथा संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निदेश दिए गए.
विधि व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के क्रम में नगर क्षेत्र के प्रवेश पर बैरिकेटिंग लगा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की आवश्यकता पर बल दिया गया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुमताज आलम, एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण संजय कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास, निदेशक डीआरडीए क्यूम अंसारी, वरीय उप समाहर्ता गंगा कांत ठाकुर, कमलाकांत त्रिवेदी, भूमि सुधार उप समाहर्ता गौरव शंकर, डीटीओ शंकर शरण ओमी, डीएसओ कमर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीआईओ तारिणी कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार, बीडीओ सदर विनोद आनंद, विनोद कुमार, आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

ईरान में बम धमाके की भारत ने की निंदा,क्यों?

आप बार-बार माफी मांग कर कार्रवाई से नहीं बच सकते- सुप्रीम कोर्ट

वैशाली में तैनात आरा के सब इंस्पेक्टर की मौत

मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

Leave a Reply

error: Content is protected !!