डीडीसी दीपक सिंह ने किया ईवीएम मशीन सीलिंग कार्य का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बड़हरिया प्रखंड में छठे चरण में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर जीएम हाई स्कूल,बड़हरिया परिसर में सोमवार को ईवीएम सीलिंग कार्य शुरू किया गया है। जिसका निरीक्षण डीडीसी दीपक कुमार सिंह, वरीय पदाधिकारी आयुष अनंत, डीपीआरओ राजकुमार गुप्ता आदि ने टेबुल टू टेबुल जाकर ईवीएम सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया। कार्य मे लगे सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए। उन्होंने ईवीएम मशीन सिलिंग कार्य के बाद चुनाव सामग्री वितरण स्थल व स्टेडियम में निर्मित वाहन ठहराव दीर्घा का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीएओ रवि शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ईवीएम मशीन सिलिंग में 40 टेबुल बनाये गए हैं। जहां जिला परिषद सदस्य, मुखिया, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य के लिए अलग अलग टेबुल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ दस दस टेबुल पर चुनाव कर्मियों ने बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के सील करने के दौरान उसका बैट्री, बटन सहित अन्य बिंदुओं पर ध्यान दिया जारहा है। मुखिया पद के लिए एआरओ बीसीओ रंजन कुमार, बीडीसी सदस्य पद के लिए बीसीओ गोविंद शर्मा, वार्ड सदस्य के लिए बीपीआरओ सूरज कुमार, जिला परिषद सदस्य पद के लिए सीडीपीओ केशव कुमार सुमन को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए 30 चुनाव कर्मी को लगाया गया हैं जो सीलिंग कार्य में लगे हुए थे। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सीलिंग कार्य के पहले दिन 15 राउंड ईवीएम को सिलिंग किया गया। इसतरह पांच दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह, नाजिर सुनील कुमार, भरत सिंह, अशोक कुमार, नागेंद्र कुमार सभी कार्यपालक सहायक और शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर में नौवे चरण में दूसरे दिन 434 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
पाक ग्रे लिस्ट में बरकरार, क्या है FATF?
सीवान:जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 25 से उमेश पासवान ने किया नामांकन
ग्लोबल वार्मिग आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या!
क्यों बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के मामले आ रहे सामने?
रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार तो कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर
विराट कोहली की गलत मूव ने भारत की हार तय कर दी-जहीर खान.
धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव