डीडीसी ने किया ब्रह्मकुमारी प्रजापति की झांकी का उद्घाटन 

डीडीसी ने किया ब्रह्मकुमारी प्रजापति की झांकी का उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक यमुनागढ़ के पौराणिक गढ़देवी के मंदिर में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस शुभावसर पर ब्रह्मकुमारी प्रजापति की कुंवारी कन्याओं ने मां दुर्गा के विभिन्न रुपों को धारण कर झांकी का प्रदर्शन किया और राजयोगिनी ने मातारानी की व्याख्या करते हुए इनका आध्यात्मिक महत्व विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि वास्तव में दुर्गा मां हम सभी के जीवन के श्रेष्ठतम स्थिति का प्रतीक है। यदि हम सब अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लें तो स्वत: ही बुराइयों का अर्थात महिषासुर का खात्मा हो जाएगा। वास्तव में महिषासुर बुराई एवं अज्ञानता का प्रतीक है। मां दुर्गा निर्भयता एवं श्रेष्ठता का प्रतीक है। शेर जो कि दुर्गा मां की वाहन दिखाएं गये हैं । साहस के प्रतीक है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी दीपक कुमार सिंह,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, मुखिया प्रतिनिधि सह पूजा समिति अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार अश्विनी आदि ने ब्रह्मकुमारी प्रजापति इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कुंवारी कन्याओं के नेतृत्व में विशेष झांकी एवं कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी दर्शाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडसी श्री सिंह ने कहा कि इस यमुनागढ़ का गढ़देवी मंदिर परिसर आध्यात्मिक शांति प्रदान करने वाले स्थल है। इस अवसर पर अपनी के साथ डीडीसी दीपक कुमार सिंह, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,गढ़देवी पूजा समिति अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार अश्विनी, रीतेश कुमार, ओसिहर प्रसाद,वैद्यनाथ प्रसाद, रंजन सिंह, कृष्णा कुमार, नागराज कुमार, ब्रजेश कुशवाहा, डब्व्यू कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, रामू कुमार, शंभू कुमार, प्रकाश कुमार, सागर कुमार, शनि कुमार, रमेश कुशवाहा, कौशल किशोर समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

उच्चकों ने सिंह मार्केट से उड़ायी अपाची बाइक

सीवान में दो कारों के बीच भीषण टक्कर:हादसे में 8 से अधिक लोग जख्मी

आज के ही दिन संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला संबोधन वाजपेयी जी ने दिया था

रघुनाथपुर:प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने  जाकर झुकाया शीश 

जब ‘अंडरगार्मेंट’ वाले बयान पर मचा था बवाल

पति जेल गया तो दूसरे से फंस गई, बेटे को पता चला तो……

Leave a Reply

error: Content is protected !!