डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रखंड के बनसोही पंचायत के कोड़र गांव में कचरा प्रबंधन इकाई का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर एक जागरूकता समारोह का भी आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर डी डी सी ने कहा कि सरकार कचरा प्रबंधन इकाई का पंचायत स्तर पर गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोहिया स्वच्छता अभियान को लागू करने का काम कर रही है । इससे गांवो को गंदगी मुक्त बनाया जायेगा । उन्होंने इस अवसर पर 15 हाथ रिक्सा तथा एक ई रिक्शा भी पंचायत के 15 वार्ड में तैनात स्वच्छता कर्मियों को प्रदान किया । इस अवसर पर बी डी ओ डॉ कुंदन ने कहा कि सभी घरों में दो डस्ट विन प्रदान किया गया है ।
जिसमे ग्रीन डिब्बे में गिला तथा ब्लू डिब्बे मे सुखा कचरा रखा जाएगा ।जिसे प्रतिदिन स्वच्छता कर्मी ले जायेंगे । उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर डब्लू पी यू बनाया गया है । उस स्थल पर कचरा से जैविक खाद बनाया जायेगा तथा प्लास्टिक प्रोसेसिंग के लिए प्रखंड मुख्यालय में मशीन लगाया जाएगा । जहां पूरे प्रखंड से आदि प्लास्टिक को प्रोसेसिंग किया जाएगा ।
इस अवसर पर मुखिया रामावती देवी के निर्देश पर मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । पवन सिंह ने कहा कि प्रखंड का पहला पंचायत बनसोही है । जहां यह इकाई चालू किया गया है । इस अवसर पर उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह
उर्फ मुन्ना सिंह , अवधेश कुमार पांडेय , मुखिया वर्मा साह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात
बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार
वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई
सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में जुझारू और ऊर्जावान सुजीत टीम की लहर : ज्योति भूषण सिंह