डीडीसी ने किया वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहाार)
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले के बड़हरिया के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर चले टीकाकरण का डीडीसी दीपक कुमार सिंह और बीडीओ अशोक कुमार ने निरीक्षण किया। डीडीसी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र बाबूहाता,बड़हरिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बड़हरिया पर चल रहे कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर कम टीकाकरण होने पर चिंता जताते हुए वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया।उसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया का भी निरीक्षण किया और यहां भी वही बातें दुहरायी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद, डॉ अनुप कुमार, लेखापाल सुभाषचन्द्र महतो, मुखिया पति नंदकिशोर राम,डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, फरजाना शेख,फार्मासिस्ट दिलीप यादव,जीएन एएनएम मनीषा कुमारी, शुभावती कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी इंटरमीडिएट में लहराया सफलता का परचम
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रक्सौल ट्रेन परिचालन आज से शुरू ।
मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप