डीडीसी ने बीडीओ से तीतिर स्तूप के बारे में मांगी विस्तृत जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जीरादेई पुरातत्व निदेशालय का पत्रांक 128 दिनांक 27 दिसम्बर 2021 एवम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का ज्ञापांक 667 -111दिनांक 9 अप्रैल 2021 निर्गत किया गया है जिसके आलोक में उपविकास आयुक्त सिवान ने जीरादेई प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से तीतिर स्तूप के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है ।
पत्र में तीतिर स्तूप के परीक्षण उत्खनन में प्राप्त पुरातत्विक अवशेषों की जानकारी ,भूमि का खाता नम्बर ,खेसरा, रकबा ,चौहदी ,जमीन की किस्म,ग्राम ,मौजा,थाना नम्बर आदि की जानकारी मांगी गई है ।उपविकास आयुक्त ने बताया कि सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराकर पुरातत्व विभाग को शीघ्र भेज दिया जायेगा ।
सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक सदस्य कृष्ण कुमार सिंह तथा रजनीश कुमार मौर्य ने तीतिर स्तूप व भगवान बुद्ध के जीवन काल से संबंधित पुस्तक प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन उपविकास आयुक्त सिवान को भेंट किया ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया थाने में जनता दरबि लगाकर अंचलाधिकारी ने किया दर्जनभर मामलों का निपटारा
हसनपुरा में प्रभु इंटरप्राइजेज का हुआ उद्घाटन
गोपालगंज को कौशल बनाने के लिए हूं संकल्पित- कौशल यादव
दहेज के लिये नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला