पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, गांव में हड़कंप

पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, गांव में हड़कंप

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक प्रेमी जोड़े ने शादी ना होने के कारण पेड़ से  लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त (Suicide) कर ली. पता चला है कि लड़का बालिग और लड़की नाबालिग थी. इस बात को लेकर गांव में दुख माहौल बना हुआ है. दरअसल पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र में गांव लिलहर में आज सुबह प्रेमी युगल के शव नीम के पेड़ से लटकते मिले तो गांव में हड़कंप मच गया. इसी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय अनिल, जो मजदूर था गांव की ही 17 वर्षीय गुड्डी एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन घरवालों के मना करने पर ये लोग गुरुवार रात अपने-अपने घरों से निकले और थोड़ी दूर खेत में लगे एक नीम के पेड़ से लटक कर जान दे दी.

अब दोनों के घरवाले एक-दूसरे के ऊपर हत्या का आरोप भी लगा रहे हैं. गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मौके पर मौजूद है जांच कर रही है और दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में लगी हुई है. गांव को किसी अनहोनी ना हो जाए इसलिए पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
अनिल की मां लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप लगा रही है, जबकि गुड्डी के घरवाले लड़के के घरवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में किसी भी तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े

सीवान के मैरवा में खुल रहा है सैनिक, अर्द्धसैनिक बल कैंटिन

समाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश दुबे अधिकारियों को भेंट में देंगे दस क्रॉटिन के पौधा

दिल्ली में पत्नी और दो बेटों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Leave a Reply

error: Content is protected !!