रघुनाथपुर में मिला पेड़ से लटका शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक राजू भगत दिल्ली रहता था
घर कब आया परिजन नहीं जानते
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रविवार की सुबह रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव में पेड़ से लटका शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई. पेड़ पर लटके व्यक्ति की पहचान फुलवरिया गांव निवासी स्वर्गीय रामधनी भगत के 40 वर्षीय पुत्र राजू भगत के रूप में की गई।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गांव के स्कूल के उत्तर दिशा तरफ शौच को गए लोगों की नजर पेड़ पर लटके व्यक्ति पर पड़ी जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृत व्यक्ति के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया साथ ही मौत के कारणों की जांच में जुट गई।
मृतक राजू भगत अपने माता पिता का बड़ा संतान था. राजू के दो पुत्र और दो पुत्रियां सहित पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था साथ ही सभी परिजन इस बात को लेकर चिंतित थे कि राजू तो दिल्ली रहता है फिर कब गांव/घर आया की उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े
मेडिकल दुकान से हुए लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दरभंगा फायरिंग मामले में हमलावर की मौत, अपनी जमीन का खतियान खोजने आया था ट्रस्ट कार्यालय
अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था
टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो, 2 युवक गिरफ्तार
अपराध की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार