भाभी से शादी के लिए अड़े युवक का पेड़ से लटका मिला शव 

भाभी से शादी के लिए अड़े युवक का पेड़ से लटका मिला शव

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

उतर प्रदेश के जौनपुर में सरपतहां क्षेत्र के चेतरहां गांव में बुधवार सुबह सरायमोहिउद्दीनपुर-अखंडनगर मार्ग के किनारे एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृत युवक रिश्ते में भाभी लगने वाली महिला से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर मंगलवार को उसकी अपने भाई व भाभी से कहासुनी भी हुई थी।

मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के ग्राम भेला सदा, कोतवाली देहात निवासी दयाराम गौतम की दो शादियां हुईं थी। एक पत्नी से रवींद्र और दूसरी से सुमित पुत्र थे। रवींद्र बड़ा था जिसकी शादी क्षेत्र के चेतरहां में हुई थी। पुलिस के मुताबिक सुमित अपनी भाभी से शादी करने के लिए अड़ा था।

इसी बात को लेकर घर मे अक्सर कहासुनी होती थी। रोजाना की किचकिच से तंग रवींद्र अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके चेतरहां आ गया। मंगलवार शाम को सुमित भी यहां आ गया। यहां दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई। इसी बात को लेकर रात में किसी समय उसने फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि मामला प्रथमदृष्टया तो आत्महत्या का ही लग रहा है। किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक के बड़े भाई से पूछताछ में घटना से काफी कुछ पर्दा हट गया है।

 

यह भी पढ़े

जेल से छूटते ही दुष्कर्म के आरोपी ने रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, हालत गंभीर  

55 की उम्र में 25 साल की युवती से दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया ऐतराज तो दिया ऐसा जबाब

सब इंस्‍पेक्‍टर पर आशिकी का चढ़ेे भूत  को ग्रामीणों ने लात जूतों से उतारा

आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?

रखें सकारात्मक सोच, तनाव से उबरने के लिए करें ये काम.

Leave a Reply

error: Content is protected !!