सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी हरीहांस गांव के दलित टोला के समीप बागीचे में आम के पेड़ में फांसी के फंदे से लटकते हुए एक विवाहित युवक का शव बरामद किया गया बुधवार की सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी जिसके बाद गांव में आग की तरह खबर फैल गई मृतक की पहचान उसी गांव के 30 वर्षीय दिलीप राम के रूप में हुई है ।
मृतक के स्वजन का कहना है कि हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या करार देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिखा गया घटना कि जानकारी मिलने पर हुसैनगंज पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा गया साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया।
उक्त घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मेरे पुत्र दिलीप से पैसा के लेन-देन को लेकर कहा सुनी हुई थी । इसी दौरान रामा राम के पुत्र बलिराम और कृष्णा ने मेरे बेटे को सेलेब पर पटक दिया था जिसमें उसका सर फट गया था और वह खुन से लथपथ हो गया था । जिसको लेकर अगले दिन उस पंचायत के राजु मुखिया के पास पंचायती बैठक चल रही थी । पंचायत के दौरान बार बार जान से मारने की धमकी रामा के दो पुत्र बलीराम और कृष्णा दे रहे थे,बैठक के बीच में बार बार उमड़ कर पिटने के लिए दौड रहे थे ।
उसकी मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बकरीद से एक दिन पूर्व शनिवार के दिन से मेरा पुत्र लापता हो गया था। जिसकी खोजबीन परिवार के सभी सदस्य कर रहे थे । जहां बुधवार कि सुबह दिलीप का फंदे से लटकता हुआ शव देखा गया । जिसके बाद पूरे गांव में खबर पेट्रोल कि तरह फ़ैल गयी वहीं परीजनो में कोहराम मच गया मृतक की मां सरस्वती देवी ने कहा कि मेरे पुत्र दिलीप कि शादी पिछले 7 वर्ष पूर्व में पचरूखी थाना क्षेत्र के सरौती गांव में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से पत्नी में अनबन को लेकर 2019 में पत्नी ने तलाक ले लिया पंचों ने तलाक का पंचनामा भी बना दिया था जिसका शादी से सम्बंधित कोई मामला अब नहीं रह गया था।
वहीं मृतक के पिता राजेंद्र राम ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बीते मंगलवार को क्षेत्र में दिखा था, जबकि सुबह में उसकी मौत ने हमारी कमर तोड़ दिया अगले दिन सुबह में जानकारी मिली कि पुत्र का शव फंदे से झूल रहा है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पैसे के विवाद में वारदात को दिया गया है। मृतक के पुत्र व अन्य रिश्तेदारों ने कहा कि ऐसे में आशंका है कि मजदुरी के पैसे को लेकर विवाद हुआ होगा और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई।
मृतक दो भाई त्रिलौकी राम एक बहन उषा में मंझला नंबर पर था जिसकी शादी के बाद छः वर्ष एक पुत्री मुस्कान है जो मां से तलाक के बाद पिता और दादी के संग रहती है।
हुसैनगंज थाना प्रभारी राम बालक यादव ने बताया कि फांसी के फंदे से लटकते शव की सूचना मिली थी । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो पाएगा कि उसकी हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है । फिलहाल हर बिंदु पर जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजन से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?
महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?
नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?
क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा?
क्या पायलट लाइसेंस प्राप्त करने में ट्रांसजेंडर लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं है?
भारत में प्रजनन दर चिंता का विषय है,क्यों?