छपरा में  नदी के किनारे मिला युवक का शव,  प्रेम प्रसंग में हुई हत्या 

छपरा में  नदी के किनारे मिला युवक का शव,  प्रेम प्रसंग में हुई हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

गुरुवार के शाम से गायब  था युवक

शुक्रवार के सुबह में नदी किनारे मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या.

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी/डेरनी, सारण (बिहार):

सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आय है। युवक का शव गांव के नदी किनारे झड़ी से बरामद किया गया है।

युवक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा विश्वम्भरपुर निवासी लाहवन महतो(18 वर्ष) पिता उपेंद्र महतो के रूप में हुआ है। युवक की हत्या धरदार हथियार के गला रेतकर किया गया है। शव को छिपाने के नियत से गांव के माही नदी किनारे झड़ी में फेंक दिया गया था।

शुक्रवार के सुबह मछली मारने वाले लोगो ने देखा तो मामले का खुलासा हुआ। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात बताई जा रही है। शव मिलने के बाद परिजनों में चीख़ पुकार मच गया।

घटना के बारे में परिजनों ने बतया की मृत युवक गुरुवार के शाम से ही लापता था। पूरे रात खोजबीन किया गया है लेकिन कोई सुराग नही मिला। शुक्रवार के सुबह गांव के कुछ लोगो द्वारा शव देखे जाने की बात कही गई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। शव मिलते ही परिजनों में चीख़ पुकार मच गया है।

युवक का शव अधनग्न स्थिति में बरामद हुआ है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। युवक अपने पड़ोस के  फुआ के साथ प्रेम प्रसंग था। कुछ दिन पूर्व युवक द्वारा युवती का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया था। जिसके चलते विवाद चल रहा था।

परिजनों को आशंका है को प्रेम प्रसंग में ही हत्या हुई है। फ़िलहाल पुलिश शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।

यह भी पढ़े

केचुआ उर्वरक उत्पादन एवं उपयोग प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Raghunathpur:जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चक्रपाण बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाअष्टयाम सम्पन्न

बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मारी

स्वतंत्रता के मनीषियों ने नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारा था,कैसे?

प्रशिक्षित युवाओं व युवतियों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!