संदिग्ध परिस्थि में युवक युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी में एक युवक और युवती का शव फांसी पर लटकता मिला। युवती का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता मिला तो वहीं युवक का शव युवती के घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटकता मिला दोनों के शवों के मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था इस प्रकार की लोगो में चर्चा है।
मामला बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोहरी गांव का है। जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में निधि और मनीष का अलग-अलग स्थान पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव रविवार की सुबह मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। जबकि निधि अपने घर के कमरे से सुबह बाहर नहीं निकली तो उसकी मां उसे जगाने के लिए गई। जहां निधि का शव उसी के कमरे में पंखे के सहारे फांसी से लटकता हुआ मिला। सूचना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी व असंद्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह युवक और युवती की मौत के बाद गांव में भारी तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों की माने तो निधि और मनीष के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था जबकि मनीष की शादी हो चुकी थी और दोनों अलग अलग बिरादरी के थे।निधि शादी करना चाहती थी। दोनों के शव मिलने के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और तरह तरह की चर्चाएं है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में संपन्न हुई लोक शिक्षा समिति की आचार्य चयन परीक्षा
मशरक की खबरें : चौकीदारी परेड में चौकीदारों को अपर थानाध्यक्ष ने चौकस रहने का दिया निर्देश
बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!