मुफस्सिल के भादा खुर्द गांव में साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द गांव में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव उसके कमरे से पुलिस बरामद की है. युवक की पहचान स्व० परशुराम साह का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक साह के रूप में की गई. घटना की जानकारी होने के परिजन रोने बिलखने लगे. घटना के संबंध में मृतक अभिषेक की मां कलावती देवी ने बताया कि अभिषेक क्रेन चालक था और वह हमेशा नशा में चूर रहता था. वह कभी सुलेशन तो कभी गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों का सेवन करता था. जिसको लेकर हम लोग हमेशा उसे डांटते फटकारते रहते थे. आजकल उसकी मित्रता श्रीनगर के कुछ युवकों के साथ हो गई थी जो युवक आते थे और बुलाकर लेकर चले जाते थे.जब वह नशा में चूर हो जाता था फिर उसे लाकर छोड़ देते थे. बुधवार को मैं अपने गांव के दुकान पर थी.मेरे दुकान के पीछे ही मेरा मकान है. उसने घटना के संबंध में बताया कि अभिषेक काफी समय तक मकान से बाहर नहीं निकला तो मैं अंदर गई की वह क्या कर रहा है.जिसके बाद देखा कि वह सीढ़ी के रॉड से एक साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है. जिसके बाद मैं रोने लगी. आवाज सुन आस पड़ोस के लोग आये. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दिया और उसका शव फंदे से उतरा गया. इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी.
मौत के बाद घर का बुझा चिराग
मृतक अभिषेक की मां कलावती देवी ने बताया कि मेरा यही इकलौता पुत्र था और मेरी एक पुत्री है. जिसकी शादी कुछ वर्षों पूर्व हम लोगों ने कर दिया. इसके पिता भी इसको दो माह के उम्र में ही गोद में छोड़कर चले गते थे. तबसे मैंने इसकी परवरिश की. लेकिन आज यह भी मुझे छोड़ कर चला गया.इधर इसकी मौत के बाद मेरा पूरा संसार के उजड़ गया मेरा घर का चिराग की बुझ गया अब मैं किसके सहारे जिऊंगी.